लाइव अपडेट
HDFC AMC को 3 महीने में हुआ 376 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान
फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनी एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) ने मंगलवार को Q4 के नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 376 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 960 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Q4 में Nelco का मुनाफा 88.1 प्रतिशत बढ़ा, शेयर के प्राइस में जबरदस्त इजाफा
मार्च तिमाही में Nelco कंपनी का मुनाफा सालाना आधार 3 करोड़ रुपए से 88.1 प्रतिशत बढ़कर 5.7 करोड़ रुपए रहा. जबकि, आय की बात करें तो सालाना आधार पर यह भी 71.7 करोड़ रुपए से 14.4 प्रतिशत बढ़कर 82 करोड़ रुपए रहा है. फिलहाल Nelco का शेयर एनएसई पर 54.60 रुपये यानी 9.91 फीसदी की बढ़त के साथ 603.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
नेस्ले इंडिया का मार्च तिमाही में मुनाफा 24.7 प्रतिशत बढ़ा
दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 20.43 प्रतिशत बढ़कर 4,808.40 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 3,962.84 करोड़ रुपये थी. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 20.61 प्रतिशत बढ़कर 3,873.76 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वर्ष समान अवधि में यह 3,211.78 करोड़ रुपये था. नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 21.18 प्रतिशत बढ़कर 4,612.73 करोड़ रुपये रही, 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह 3,806.20 करोड़ रुपये थी. कंपनी का निर्यात 24.91 प्रतिशत बढ़कर 195.67 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले समान तिमाही में 156.64 करोड़ रुपये था.
Nestle India का मुनाफा 736.6 करोड़ रुपये बढ़ा, आय में भी हुआ इजाफा
नेस्ले इंडिया का सालाना आधार पर कैलेंडर ईयर 2023 की पहली तिमाही में मुनाफा बढ़कर 736.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में मुनाफा 594.7 करोड़ रुपये रहा था. सालाना आधार पर कैलेंडर ईयर 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 4,830 करोड़ रुपये रही.
3 मई को होगी बजाज कंज्यूमर केयर की बोर्ड बैठक, डिविडेंड पर हो सकता है विचार
3 मई को बजाज कंज्यूमर केयर की बोर्ड बैठक होने वाली है. इस बैठक में तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड पर विचार होगा. बीते साल 22 जुलाई 2023 को कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.बीते कारोबारी साल 2022-23 की आखिरी तिमाही में प्रमोटर्स ने कंपनी के जमकर शेयर खरीदे हैं.
FMCG सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों के आज नतीजे आएंगे
इप्का ने यूनिकेम लैब में 33.38 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का किया ऐलान किया है. ये डील 1034 करोड़ रुपये में होगाी. 440 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 26 फीसदी हिस्से के लिए ओपन ऑफर आएगा. इसी के मद्देनजर आज इस स्टॉक में एक्शन नजर आ सकता है. वहीं, FMCG सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों के आज नतीजे आएंगे. नेस्ले की आय 12 परसेंट तो मुनाफा 13.5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है. जबकि, इसकी वॉल्यूम ग्रोथ 3-4 प्रतिशत रह सकती है. वहीं, टाटा कंज्यूमर की आय और मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़ सकता है. लिहाजा इन स्टॉक्सपर बाजार की नजरें रहेंगी.