Loading election data...

Company Results: 90 प्रति शेयर डिविडेंड बांटेगी मारुति, हुआ 2,671 करोड़ रुपये का मुनाफा

Company Results Live Updates: आज यानि 26 अप्रैल को मारुति सुजुकी इंडिया, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, इंडस टावर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, कैन फिन होम्स, आईआईएफएल फाइनेंस, पूनावाला फिनकॉर्प, शॉपर्स स्टॉप, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और वोल्टास के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं.

By Samir Kumar | April 26, 2023 5:03 PM
an image

मुख्य बातें

Company Results Live Updates: आज यानि 26 अप्रैल को मारुति सुजुकी इंडिया, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, इंडस टावर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, कैन फिन होम्स, आईआईएफएल फाइनेंस, पूनावाला फिनकॉर्प, शॉपर्स स्टॉप, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और वोल्टास के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

90 प्रति शेयर डिविडेंड बांटेगी मारुति, हुआ 2,671 करोड़ रुपये का मुनाफा

मार्च तिमाही में मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट 42 प्रतिशत बढ़कर 2,671 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही मारुति सुजुकी इंडिया के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 90 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को भी मंजूरी दी है. कंपनी ने इसकी जानकारी आज बुधवार को दी है.

टाटा की कंपनी पर बदला रेटिंग एजेंसी का मूड, IPO से पहले मिली गुड न्यूज

रेटिंग एजेंसी S&P Global Ratings ने टाटा मोटर्स की आय में सुधार और कर्ज के बोझ को घटाने की कवायदों के चलते परिदृश्य को स्थिर मानते हुए कंपनी की रेटिंग में बदलाव किया है और इसे स्थिर परिदृश्य के साथ BB कर दिया गया है. इससे पहले, टाटा मोटर्स को एजेंसी ने BB- की रेटिंग दी थी. टाटा मोटर्स के शेयर आज 1 फीसदी से अधिक चढ़कर 478.50 रुपये पर पहुंच गया.

चौथी तिमाही के मजबूत नतीजे से Dhampur Bio Organics के स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

Dhampur Bio Organics का शेयर आज शुरुआती कारोबार में 13 प्रतिशत चढ़ गया. कंपनी द्वारा चौथी तिमाही के लिए मजबूत नतीजे जारी करने के एक दिन बाद आज शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला. कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की चौथी तिमाही के मुनाफे 70.96 करोड़ रुपये से 13.02 प्रतिशत बढ़कर 80.20 करोड़ रुपये हो गया.

टाटा स्टील लांग प्रॉडक्ट्स को चौथी तिमाही में 184 करोड़ रुपये का घाटा

टाटा स्टील लांग प्रॉडक्ट्स (TSLP) को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में व्यय बढ़ने की वजह से एकल आधार पर 184.11 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. टीएसएलपी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह बताया. वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 59.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

अच्छे नतीजों के बाद महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव का शेयर 4 प्रतिशत भागा

Mahindra CIE Automotive कंपनी का जनवरी से मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 161 करोड़ रुपए से करीब 73 प्रतिशत बढ़कर 279 करोड़ रुपए पर पहुंच चुकी है. जबकि, इस दौरान कंपनी की आय भी 2061 करोड़ रुपए से 18.4 प्रतिशत की बढ़ते के साथ 2,440 करोड़ रुपए पर पहुंच चुकी है. फिलहाल Mahindra CIE Automotive का शेयर एनएसई पर 14.60 रुपये यानी 4.10 फीसदी की बढ़त के साथ 373.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था.

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 22.7 फीसदी बढ़ा

मंगलवार को AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए गए. इसके अनुसार, बैंक का मुनाफा साल-दर-साल के हिसाब से करीब 22.7 फीसदी बढ़कर 424.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. जबकि, इस दौरान ब्याज से आय में 29.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और ये 1,213.2 करोड़ रुपए रहा. बैंक के नेट NPA और ग्रॉस NPA में भी गिरावट देखने को मिली है.

Exit mobile version