23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

73 रुपये में बिक गयी करोड़ों की कंपनी, जानिये भारतीय बिजनेसमैन को क्यों करना पड़ा ऐसा फैसला

यूएई में रह रहे भारतीय मूल (Indian Origin) के एक अरबपति बीआर शेट्टी (BR Shetty) अपने 2 अरब डॉलर के करोबार (Business) को महज 73 रुपये में बेच दिया हैं.

क्या आपने कभी सोचा है कि कोई महज 73 रूपये (1 Dollar) में दो अरब डॉलर की कंपनी भी बेच सकता है. अगर आप इसे किसी किस्से या कहानी का हिस्सा मान रहे है को हम आपको बता दें ये कोरी कल्पना नहीं है. वास्तव में ऐसा हो रहा है. यूएई में रह रहे भारतीय मूल (Indian Origin) के एक अरबपति बीआर शेट्टी (BR Shetty) अपने 2 अरब डॉलर के करोबार (Business) को महज 73 रुपये में बेच दिया हैं.

जानकारी के अनुसार, बीआर शेट्टी (BR Shetty) की फिनाब्लर पीएलसी (Finablr PLC) अपना 2 अरब डॉलर का कारोबार इजराइल- यूएई (Israel- UAE) कंजोर्टियम कंपनी को महज 1 डालर (One Dollar) यानी की करीब 73 रुपये में बेच रही है. हालांकि, यह कोई संधी का हिस्सा या फिर चैरिटी में उठाया गया कदम नहीं है.

दरअसल, इन दिनों बीआर शेट्टी के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. उनपर अरबों रुपये का कर्ज बकाया है. जिसको चुकाने के लिए उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है. बता दें, पिछले दिसंबर (December 2019) में उनके बिजनेस की मार्केट वैल्यू 1.5 बिलियन पाउंड यानी करीब 2 बिलियन डालर ही रह गई थी.

एक तरफ, शेट्टी और उनकी कंपनियों पर अरबों का कर्ज है. इसके साथ-साथ उनके खिलाफ फर्जीवाड़े की भी जांच चल रही है. जिसके कारण उन्हें अपनी कंपनी भी बेचनी पड़ रही है. दरअसल, बीआर शेट्टी की फिनाब्लर पीएलसी पर एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज है.

Also Read: Coronavirus Vaccine: कोरोना से लड़ने में पीछे नहीं है झारखंड, एक लाख लोगों को 7 हजार वैक्सीनेटर देंगे टीका, जानिये क्या है तैयारी

यूएई में रहने वाले भारतीय मूल के इंडस्ट्रीयलिस्ट बीआर शेट्टी अमीरात में सबसे ज्यादा पैसा कमानेवाले भारतीयों में से एक है. 1970 के बाद जब उन्होंने अपनी कंपनी एनएमसी हेल्थ की शुरुआत की थी, तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Also Read: Corona Vaccine in America: अमेरिका में कोरोना के दूसरे वैक्सीन को भी मंजूरी, फाइजर के बाद मॉडर्ना का टीका भी उपलब्ध

एनएमसी हेल्थ आगे चलकर 2012 में लंदन स्टॉक एक्सचेंज में भी इनलिस्ट हो गई. बीआर शेट्टी ने अपने करियर की शुरूआत मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में की थी.

Also Read: School Reopen News Updates: 4 जनवरी से खुल रहे हैं निजी स्कूल, अभिभावकों को देना होगा यह पत्र

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें