कॉनकॉर्ड एनवायरो के आईपीओ के खुलने की डेट हो गई कन्फर्म, जल्द खुलेगा सब्सक्रिप्शन

Concord Enviro IPO: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड जल और अपशिष्ट जल उपचार समाधान प्रदान करने में विशेषज्ञ है, जिसमें जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) तकनीक शामिल है. निवेशकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है.

By KumarVishwat Sen | December 17, 2024 2:31 PM
  • कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड ने आईपीओ से 500.33 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
  • वर्ष 1999 में स्थापित कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड वैश्विक स्तर पर जल उपचार समाधान प्रदान करती है.
  • कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड इस फंड का इस्तेमाल परियोजनाओं, कर्ज चुकौती और तकनीकी पहलों के लिए करेगी.

Concord Enviro IPO: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो खुलने की डेट कन्फर्म हो गई है. इसका आईपीओ 19 दिसंबर, 2024 को बोली के लिए खुलेगा. कंपनी का लक्ष्य इस निर्गम के माध्यम से 500.33 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें शेयरों का नया निर्गम और बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) दोनों शामिल हैं. जुलाई 1999 में स्थापित कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड जल ​​और अपशिष्ट जल उपचार के लिए समाधान प्रदान करता है. कंपनी की वैश्विक स्तर पर दमदार उपस्थिति है.

कॉनकॉर्ड एनवायरो के आईपीओ का प्राइस बैंड

कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति शेयर 665 से 701 रुपये के बीच निर्धारित किया गया है. कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ इश्यू साइज कुल 500.33 करोड़ रुपये है, जिसमें 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 325.33 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है. इस इश्यू का लॉट साइज न्यूनतम 21 शेयर प्रति आवेदन है. कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 27 दिसंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: JSSC CGL: नहीं जारी किया जाएगा सीजीएल परीक्षा का परिणाम

क्या काम करती है कॉनकॉर्ड एनवायरो

कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड जल और अपशिष्ट जल उपचार समाधान प्रदान करने में विशेषज्ञ है, जिसमें जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) तकनीक शामिल है. निवेशकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है. विशेषकर उन लोगों के लिए जो पर्यावरण इंजीनियरिंग समाधान प्रदाता कंपनियों में निवेश करने के इच्छुक हैं.

इसे भी पढ़ें: बैंक ग्राहक कृपया सावधान हो जाएं, 1 जनवरी से बदलने जा रहा है बैंकों के खुलने का समय

आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

  • आईपीओ खुलने की तिथि: 19 दिसंबर 2024
  • आईपीओ बंद होने की तिथि: 23 दिसंबर 2024
  • आवंटन की तिथि: 24 दिसंबर 2024
  • शेयरों का डिमैट खातों में क्रेडिट: 26 दिसंबर 2024
  • लिस्टिंग की तिथि: 27 दिसंबर 2024

इसे भी पढ़ें: बजाज फिनसर्व एएमसी को फार्मा और वेलनेस सेक्टर में बढ़त की उम्मीद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version