पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर कांग्रेस ने फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- कब खत्म होगी ‘कर वसूली महामारी’

Petrol Diesel Price In India नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों में पेट्रोल (Petrol) के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गये हैं. रविवार को तेल कंपनियों ने एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी की है. चार मई से अब तक 20 बार दाम बढ़ाये गये हैं. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price) की बढ़ती कीमतों पर एक बार फिर मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने तंज सकते हुए कहा कि यह कर वसूली महामारी की लहर कब खत्म होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 2:49 PM

Petrol Diesel Price In India नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों में पेट्रोल (Petrol) के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गये हैं. रविवार को तेल कंपनियों ने एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी की है. चार मई से अब तक 20 बार दाम बढ़ाये गये हैं. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price) की बढ़ती कीमतों पर एक बार फिर मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने तंज सकते हुए कहा कि यह कर वसूली महामारी की लहर कब खत्म होगी.

कांग्रेस के के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पेट्रोल पंप पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा. टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं. वहीं, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भयंकर जनलूट चल रहा है. पिछले 13 महीने में पेट्रोल 25.72 रुपये और डीजल 23.93 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. कई राज्यों में यह 100 रुपये के पार पहुंच गया है.

सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल-डीजल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण नहीं हो रही है. बल्कि मोदी सरकार की ओर से बढ़ाये गये टैक्स इसके लिए जिम्मेदार हैं. बता दें कि मुंबई सहित देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गयी हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है और डीजल पहली बार 86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

Also Read: Aadhaar Card News : बिना किसी डॉक्यूमेंट के ऐसे बनवाएं आधार कार्ड, जानें सबसे आसान तरीका
एक महीने में 20 बार बढ़ चुके हैं पेट्रोल डीजल के दाम

बता दें कि चार मई से लेकर 7 जून के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कंपनियों ने 20 बार बढ़ोतरी की है. 20 बार में पेट्रोल के दाम 4.69 रुपये और डीजल के भाव 5.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये गये हैं. जिन राज्यों में सरकारें वैट ज्यादा लगा रही हैं, वहां तो पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार चली गयी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख में पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

दिल्ली : पेट्रोल 95.09 रुपये और डीजल 86.01 रुपये प्रति लीटर.

मुंबई : पेट्रोल 101.3 रुपये और डीजल 93.35 रुपये प्रति लीटर .

कोलकाता : पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर.

चेन्नई : पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर.

पटना : पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 91.57 रुपये प्रति लीटर.

रांची : पेट्रोल 91.79 रुपये और डीजल 91.18 रुपये प्रति लीटर.

लखनऊ : पेट्रोल 92.62 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर.

कानपुर : पेट्रोल 92.27 रुपये और डीजल 86.34 रुपये प्रति लीटर.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version