गाड़ी पर लगे FASTag से अब खरीद सकेंगे पेट्रोल-डीजल, पार्किंग में भी होगा इस्तेमाल
केंद्र सरकार फास्टैग (Fastag) को टोल प्लाजा पर (Toll Plaza) मल्टीपर्पज सर्विस में इस्तेमाल करने की दिशा में काम रही है. फिलहाल सरकार इससे जुड़ी सभी तकनीकि अड़चनों को दूर करने का काम कर रही है. भारतीय रिजर्व बैंक ने फास्टैग के जरिये पार्किंग और पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की खरीदारी का भुगतान करने को मंजूरी दे दी है.
लोगों के सुविधा के लिए भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उ””या है. अब जल्द ही वाहनों में लगने वाला फास्टैग (Fastag) सिर्फ टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर डिजिटल पेमेंट के अलावा और दूसरी कई सर्विस में इस्तेमाल किया जा सकेगा. उपभोक्ता जल्द ही FASTags का उपयोग करके पेट्रोल-डीजल खरीदने और पार्किंग शुल्क का भुगतान करने में सक्षम होंगें. फास्टैग (Fastag) के जरिए से टोल प्लाजा पर पेट्रोल-डीजल के अलावा CNG भी भरवा सकेंगे.
बता दें कि केंद्र सरकार फास्टैग को मल्टीपर्पज सर्विस में इस्तेमाल करने की दिशा में काम रही है. फिलहाल सरकार इससे जुड़ी सभी तकनीकि अड़चनों को दूर करने का काम कर रही है. सरकार की कोशिश है कि ‘वन नेशन वन फास्टैग’ योजना के तहत फास्टैग का इस्तेमाल देश की सभी हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर किया जा सकेगा. रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के अनुसार पिछले साल कोरोना काल में टोल टैक्स पर दो गज की दूरी बनाए रखने और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट में Fastag कारगर साबित हुआ है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने फास्टैग के जरिये पार्किंग और पेट्रोल-डीजल की खरीदारी का भुगतान करने को मंजूरी दे दी है. साथ ही आरबीआई ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. बता दें कि फास्टैग को पार्किंग पेमेंट करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाएगा. इसके तहत हैदराबाद, बेंगलुरु एयरपोर्ट मे पॉयलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. हैदराबाद, बेंगलुरु एयरपोर्ट ये कामयाब होने के बाद अब इसे दिल्ली एयरपोर्ट पर भी लागू करने जा रही है.
मालूम हो कि पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि ‘अब से फास्टैग पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध होंगे और हमारी योजना इसे देशभर में उपलब्ध कराने की है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा था कि इसके अलावा यह योजना भी है कि ग्राहक इस कार्ड का उपयोग पेट्रोल खरीदने और पार्किंग सुविधाओं का शुल्क चुकाने में कर सकें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.