22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन जारी रहा बढ़त का सिलसिला, 224 अंक चढ़कर सेंसेक्स 32,424.10 पर बंद

शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा. कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद एचडीएफसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 224 अंक चढ़ गया.

मुंबई : शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा. कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद एचडीएफसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 224 अंक चढ़ गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 656.72 ऊपर-नीचे हुआ. अंत में यह 223.51 अंक या 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 32,424.10 अंक पर बंद हुआ. दिन में यह 32,480.52 से 31,823.80 अंक के दायरे में था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90.20 अंक या 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 9,580.30 अंक पर बंद हुआ. यह कारोबार के दौरान 9,598.85 से 9,376.90 अंक के दायरे में रहा.

Also Read: COVID-19 की वैक्सीन टेस्ट में पॉजिटिव रिजल्ट की खबर से उछला बाजार, सेंसेक्स में 167 अंकों की बढ़त

सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी में सबसे अधिक पांच फीसदी की बढ़त रही. बजाज ऑटो, आईटीसी, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस और टाइटन के शेयरों में गिरावट आयी.

विश्लेषकों ने कहा कि कुछ विशेष शेयरों में गतिविधियों के अलावा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी घरेलू निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 2,354.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. देश में एक दिन में सबसे अधिक 7,466 कोरोना वायरस के मामले आये हैं. इस वजह से भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा.

देश में कोविड-19 के मामले 1.65 लाख के पार निकल गये हैं. अब तक यह महामारी 4,706 लोगों की जान ले चुकी है. वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 58.10 लाख हो गया है. दुनियाभर में यह महामारी 3.60 लाख लोगों की जान ले चुकी है.

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्की में गिरावट आयी. वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे. अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.33 फीसदी टूटकर 35.19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 75.62 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें