18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना महामारी का असर, 10 फीसद स्टॉफ की छंटनी करेगा इंडिगो

सस्ती विमानन सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो अपने 10 प्रतिशत कार्यबल की छंटनी करेगी. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजय दत्ता ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के चलते कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा.

नयी दिल्ली : सस्ती विमानन सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो अपने 10 प्रतिशत कार्यबल की छंटनी करेगी. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजय दत्ता ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के चलते कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा.

दत्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘मौजूदा जो हालात है, उसमें कंपनी को चलाते रहने के लिए बिना कुछ बलिदान दिए इस आर्थिक संकट से निपट पाना असंभव हो गया है.” उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में हर संभव उपाय पर गौर करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि हमें अपने कार्यबल में 10 प्रतिशत की कमी करने का पीड़ादायक फैसला लेने की जरूरत होगी.

Also Read: कोरोना वायरस : एयर इंडिया पायलट के 60 फीसद वेतन कटौती का प्रस्ताव, पालयट संघ न कहा- हालात बिगड़ सकते हैं

इंडिगो के इतिहास में इतना दुखद कदम पहली बार उठाया जा रहा है.” इंडिगो के कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च 2019 को 23,531 थी. एक तरफ कंपनी कर्मचारियों की छंटनी कर खर्च सीमित करने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ देश में सबसे कम कीमत की यात्री सेवा के लिए प्रसिद्ध इंडिगो एयरलाइंस ने कोरोना योद्धाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.

इसके तहत कंपनी ने कोरोना योद्धाओं को इस साल के अंत तक हवाई यात्रा के किराए में छूट देने का ऐलान किया है. वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराये पर 25 प्रतिशत की छूट देगी, क्योंकि ये कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं.

Posted By – pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें