14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO News: सैलरी संकट में 75% पीएफ ऑनलाइन निकाल सकेंगे, कोरोना संकट में मोदी सरकार ने दी राहत, जानें प्रक्रिया

EPFO news: कोरोना के कारण आये संकट के मद्देनजर सरकार ने पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए 75 फीसदी तक की रकम निकालने की अनुमति दी है. इसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सोमवार को अपने पोर्टल के माध्यम से खाताधारकों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है. इससे सूबे के छह लाख पीएफ खाताधारकों को फायदा होगा.

Coronavirus Impact, EPFO News: कोरोना के कारण आये संकट के मद्देनजर सरकार ने पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए 75 फीसदी तक की रकम निकालने की अनुमति दी है. इसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) ने सोमवार को अपने पोर्टल के माध्यम से खाताधारकों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है. इससे सूबे के छह लाख पीएफ खाताधारकों को फायदा होगा. वे अपने अकाउंट में जमा 75 फीसदी राशि या तीन माह की बेसिक सैलरी और डीए, दोनों में जो भी कम होगा, निकाल सकेंगे. ऐसी व्यवस्था की गयी है कि खाताधारक के बैंक खाते में महज तीन दिनों के अंदर ही रकम ट्रांसफर कर दिया जायेगा.

अगर आपके पीएफ खाते के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से बैंक और आधार की डिटेल जुड़ी हुई है, तो फिर आप खुद ही ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक पर जाना होगा. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको अपने नियोक्ता के पास भी नहीं जाना होगा. अधिकारियों के मुताबिक अगर खाताधारक का केवाइसी अपडेट किया हुआ है, तो फिर महज तीन दिनों के भीतर ही क्लेम की गयी राशि सदस्यों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगी.

आधार यूएएन से लिंक नहीं है, तो केवाइसी कराना होगा अपडेट

इपीएफओ के सहायक आयुक्त अविनाश सिन्हा ने दूरभाष पर हुई बातचीत में बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता को देखते हुए इस प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन बनाया गया है. अगर आपका बैंक खाता और आधार यूएएन से लिंक नहीं है, तो फिर आपको निकासी की प्रक्रिया करने से पहले अपने नियोक्ता से संपर्क कर पहले केवाइसी को ऑनलाइन अपडेट कराना होगा.

सदस्य सरकार के उमंग एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर घर बैठे ही जरूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और इसके लिए इपीफओ या नियोक्ता प्रतिष्ठान के ऑफिस में जाने की भी कोई आवश्यकता नहीं है. कठिनाई होने पर सदस्य अथवा भविष्य निधि खाताधारक लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें और इपीफओ, पटना के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर संपर्क करें. इपीएफओ के फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल (@epforopatna) पर शिकायत करने पर भी तुरंत समाधान किया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें