19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्पात क्षेत्र में कोरोना के संकट से कैसे दूरी रखी जाए, मंत्री ने अधिकारियों से की बात

इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सरकारी इस्पात कंपनियों से कहा कि वे लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन होना सुनिश्चित करें तथा उनके संयंत्रों व रिहायशी क्षेत्रों में लोग आपस में दूरी के प्रावधान का पालन करें.

नयी दिल्ली : इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सरकारी इस्पात कंपनियों से कहा कि वे लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन होना सुनिश्चित करें तथा उनके संयंत्रों व रिहायशी क्षेत्रों में लोग आपस में दूरी के प्रावधान का पालन करें.

Also Read: कपड़ा कारोबार पर कोरोना की मार, पटना में बाजार को नौ हजार करोड़ रुपये का नुकसान

प्रधान ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सरकारी इस्पात कंपनियों के प्रमुखों के साथ बातें की. उन्होंने इन कंपनियों के संयंत्रों तथा खदानों की स्थिति का भी संज्ञान लिया तथा कोविड-19 के प्रसार को रोकने की व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंत्री ने सभी सरकारी इस्पात कंपनियों के सीएमडी के साथ एक समीक्षा बैठक में उन्हें लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन किया जाना और इस्पात संयंत्रों व रिहायशी क्षेत्रों में लोगों के द्वारा आपस में दूरी बनाये रखने के प्रावधान का अनुसरण किया जाना सुनिश्श्चित करने को कहा. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम की दिशा में इस्पात क्षेत्र की कंपनियों की तैयारियों की समीक्षा भी की.” इस्पात मंत्रालय की निगरानी में सात सरकारी कंपनियां काम करती हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें