15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस का डर : गोएयर ने निलंबित की अंतराष्ट्रीय उड़ानें

गोएयर ने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर मंगलवार से अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है

घरेलू विमानन कंपनी गोएयर ने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर मंगलवार से अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है. उड़ानों की संख्या में कमी के चलते कंपनी क्रमिक आधार पर अपने कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगी.

कोरोना वायरस संकट के चलते दुनियाभर में कई देशों ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. इससे वैश्विक हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा समय में हवाई यातायात में आ रही तेज कमी का उसने पहले कभी अनुभव नहीं किया था.

इसे देखते हुए उसने 17 मार्च से 15 अप्रैल तक अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है. बयान के अनुसार कंपनी ने कर्मचारियों को क्रमिक आधार पर अवकाश पर भेजने का फैसला किया है. इन छुट्टियों की अवधि का वेतन नहीं दिया जाएगा. क्रमिक रूप से कुछ कर्मचारियों को कार्यस्थल से दूर रखा जाएगा. इससे कंपनी को उड़ानों की संख्या में कटौती के असर से निपटने में मदद मिलेगी.”

गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से फैली इस महामारी से लगभग 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. और भारत में भी 137 लोग इसकी चपेट आ चुके हैं. और ये संक्रामक बीमारी तेजी से भारत के हर कोने में फैलता जा रहा है जिसके कारण तमाम राज्य सरकारें सावधानी बरतते हुए शिक्षण संस्थान और सार्वजनिक जगहों को बंद कर दी है.

अभी हाल ही भारत से बांग्लादेश जाने वाली ट्रेन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. जबकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने इसे एक महामारी करार दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें