18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का कहर: टूट रही है अर्थव्यवस्था की कमर, भारत का 34.8 करोड़ डॉलर का व्यापार हो सकता है प्रभावित

कोरोना से भारत को 34.8 करोड़ डॉलर का नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है. इससे भारत की परेशानी बढ़ सकती है.

कोरोना वायरस से भारत का 34.8 करोड़ डॉलर का व्यापार प्रभावित होने की आशंका है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की वजह से आर्थिक तौर पर प्रभावित होने वाले शीर्ष 15 देशों में भारत भी शामिल है. यह रिपोर्ट विकास और व्यापार पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन (अंकटाड) ने प्रकाशित की है. इस वायरस का असर चीन के मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री पर पड़ा है. इससे दुनियाभर की आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्यात में 50 अरब डॉलर की कमी आने की आशंका है. इसकी वजह से मशीनरी, वाहन और संचार उपकरण विनिर्माण क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. भारत का 34.8 करोड़ डॉलर का व्यापार प्रभावित होने की आशंका है.

एयरलाइंस को राजस्व में 113 अरब डॉलर की चपत संभव : आइएटीए

अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ ने कहा कि नये कोरोना वायरस के प्रभाव से एयरलाइन उद्योग को 2020 में राजस्व में 113 अरब डॉलर की चपत लग सकती है. आइएटीए ने कहा कि मौजूदा हालातों में एयर इंडिया का विनिवेश मुश्किल हो सकता है. विभिन्न देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाये हैं. भारतीय कंपनियों का हवाई बाजार प्रभावित हुआ है.

कोरोना की वजह से होली पर चीन के सामान के खरीदार नहीं : कैट

नयी दिल्ली. कोरोना वायरस के डर से इस साल होली पर उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारी भी चीन से आयातित सामान खरीदने में हिचकिचा रहे हैं. व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि अन्य राज्यों के व्यापारी दिल्ली में होली की खरीदारी के लिए नहीं आ रहे हैं.

इंडोनेशिया को हो सकता है 31.2 करोड़ डॉलर का नुकसान

यूरोपीय संघ 15.6 अरब डॉलर

अमेरिका 5.8 अरब डॉलर

जापान 5.2 अरब डॉलर

दक्षिण कोरिया 3.8 अरब डॉलर

ताइवान 2.6 अरब डॉलर

वियतनाम 2.3 अरब डॉलर

इंडोनेशिया 31.2 करोड़ डॉलर

भारत को इन क्षेत्रों में हो रहा नुकसान

रसायन क्षेत्र 12.9 करोड़ डॉलर

कपड़ा क्षेत्र 6.4 करोड़ डॉलर

वाहन क्षेत्र 3.4 करोड़ डॉलर

इलेक्ट्रिक मशीनरी क्षेत्र 1.2 करोड़ डॉलर

चर्म उत्पाद क्षेत्र 1.3 करोड़ डॉलर

धातु उत्पाद क्षेत्र 2.7 करोड़ डॉलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें