Loading election data...

कोरोना की दूसरी लहर से जल्द उबरेगी अर्थव्यस्था, सर्वे में किया गया दावा

सर्वे के अनुसार 60 प्रतिशत मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) ने यह माना है कि बाजार और बिक्री में सुधार पहली लहर की तुलना में अधिक तेजी से होगा. सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘‘सीआईआई के सीईओ के सर्वे में 119 शीर्ष कंपनियों के विचारों को शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2021 2:25 PM

देश की अर्थव्यस्था को कोरोना संक्रमण ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. कोरोना संक्रमण के बाद देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन से राहत मिल रही है वैसे ही अर्थव्यस्था एक बार फिर अपनी स्पीड पकड़ने में लगा है. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने एक सर्वे किया है जिसमें अर्थव्यस्था में सुधार की उम्मीद बढ़ी है.

सर्वे के अनुसार 60 प्रतिशत मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) ने यह माना है कि बाजार और बिक्री में सुधार पहली लहर की तुलना में अधिक तेजी से होगा. सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘‘सीआईआई के सीईओ के सर्वे में 119 शीर्ष कंपनियों के विचारों को शामिल किया गया है.

Also Read: यूपी चुनाव में हिंसा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने एएसपी को जड़ा थप्पड़, मामला दर्ज

सर्वे से संकेत मिलता है कि दूसरी लहर के प्रभाव से अर्थव्यवस्था अधिक तेजी से उबरेगी.इस सर्वे में यह बात सामने आयी है कि जिनता कोरोना संक्रमण की पहली लहर ने नुकसान किया उतना दूसरी लहर ने नहीं किया है.

दूसरी लहर से आर्थिक गतिविधियां अधिक प्रभावित नहीं हुईं, क्योंकि इस दौरान लॉकडाउन भीड़भाड़ को कम करने के लिए लगाया गया था. पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था की वृद्धि पर सीमित असर होगा.”

Also Read: लखनऊ से कोलकाता भेजे जा रहे दो करोड़ रुपये के कछुए बिहार में बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

सर्वे में शामिल 60 प्रतिशत सीईओ ने कहा कि उनकी कंपनियों ने दूसरी लहर के दौरान अपने परिचालन को कम किया. स प्रतिशत सीईओ ने कहा कि दूसरी लहर से चालू साल की पहली छमाही में उनके क्षेत्र का निर्यात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अधिक प्रभावित नहीं होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version