Coronavirus Impact: 21 दिनों के Lockdown के बदले मोदी सरकार ने दिया सिलेंडर, खाना, पीएफ Free, पढ़िये क्या-क्या है छूट
देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से बीते 25 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन है.
By KumarVishwat Sen |
March 28, 2020 6:54 PM
देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से बीते 25 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के दौरान आम अवाम को किसी तरह की आर्थिक परेशानी से उबारने के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया, तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी तिजोरी के ताले खोल दिए. कुल मिलाकर यह कि देश के लोगों को हर चीज फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि लोग-बाग घर में ठहरे रहने के दौरान भूखे न रह सकें. आइए जानते हैं कि सरकार ने आगामी तीन महीनों के लिए क्या-क्या फ्री दिया है और किस-किस में मोहलत मिली है…?
तीन महीने तक ईएमआई से छूट
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वालों को राहत
उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर फ्री
कोरोना कमांडोज को 15 लाख का लाइफ इंश्योरेंस
पांच किलो गेहूं या चावल फ्री
देश के 8.65 किसानों को 2,000 रुपये का मासिक किस्त
मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी में बढ़ोतरी
बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को एक-एक हजार अतिरिक्त
महिला जनधन खातों में हर महीने 500 रुपये होंगे क्रेडिट
स्वयं सहायता समूह को 20 लाख रुपये तक का लोन
ईपीएफ खातों में अंशदान
ईपीएफ खातों से 75 फीसदी निकासी
3.5 लाख निर्माण मजदूरों को आर्थिक लाभ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.