Coronavirus Impact: खर्च में कटौती के लिए SBI लेकर आया VRS स्कीम, 1662 करोड़ का हो सकता है फायद
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप से कई उद्योग धंधे चौपट होने की कगार पर हैं. बैंकों की भी हालत खराब है. देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लागत कम करने के लिए एक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (voluntary retirement scheme) तैयार की है. बैंक के लगभग 30,190 कर्मचारी इस योजना के पात्र हैं. कोविड-19 के कारण बैंकों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है.
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप से कई उद्योग धंधे चौपट होने की कगार पर हैं. बैंकों की भी हालत खराब है. देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लागत कम करने के लिए एक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (voluntary retirement scheme) तैयार की है. बैंक के लगभग 30,190 कर्मचारी इस योजना के पात्र हैं. कोविड-19 के कारण बैंकों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है.
अभी (मार्च 2020 तक) एसबीआई में कर्मचारियों की कुल संख्या 2.49 लाख है, जो साल भर पहले 2.57 लाख थी. सूत्रों के अनुसार, बैंक ने वीआरएस योजना का मसौदा तैयार कर लिया है और निदेशक मंडल की मंजूरी की प्रतीक्षा की जा रही है. प्रस्तावित योजना ‘दूसरी पारी टैप वीआरएस- 2020′ का लक्ष्य बैंक की लागत में कमी लाना और मानव संसाधन का अधिकतम इस्तेमाल करना है.
यह योजना हर वैसे स्थायी कर्मचारियों के लिए है, जिन्होंने बैंक के साथ काम करते हुए 25 साल बिता दिये हैं या जिनकी उम्र 55 साल है. योजना एक दिसंबर को खुलेगी और फरवरी तक उपलब्ध रहेगी. उसके बाद वीआरएस आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. प्रस्तावित पात्रता शर्तों के अनुसार, बैंक में कार्यरत 11,565 अधिकारी और 18,625 कर्मचारी योजना के पात्र होंगे.
Also Read: SBI ग्राहकों को Free में दे रहा है 8 तरह की सुविधाएं, घर बैठे आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए क्या है प्रोसेस
1,662.86 करोड़ रुपये की हो सकती है बचत
बैंक ने कहा कि अनुमानित पात्र लोगों में से यदि 30 प्रतिशत ने योजना का चयन किया तो जुलाई 2020 के वेतन के हिसाब से बैंक को 1,662.86 करोड़ रुपये की शुद्ध बचत होगी. योजना चुनने वाले कर्मियों को बचे कार्यकाल का 50 प्रतिशत अथवा पिछले 18 महीने में उन्हें कुल वेतन में से जो कम होगा, उसका एकमुश्त भुगतान किया जायेगा. इसके अलावा उन्हें ग्रेच्युटी, पेंशन, भविष्य निधि और चिकित्सा लाभ जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
बैंक यूनियन प्रस्तावित वीआरएस योजना के पक्ष में नहीं
हालांकि, बैंक यूनियन प्रस्तावित वीआरएस योजना के पक्ष में नहीं हैं. नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष अश्वनी राणा ने कहा, ‘एक ऐसे समय में, जब देश कोविड-19 महामारी की चपेट में है, यह कदम प्रबंधन के मजदूर विरोधी रवैये को दर्शाता है.’
Posted by: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.