19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की GDP के आंकड़े आज आएंगे, कोरोना-लॉकडाउन के कारण कितना नुकसान हुआ, पता चलेगा

कोरोना संकट काल में वित्तीय वर्ष 2020 के जनवरी-मार्च तिमाही और पूरे साल के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े को आज यानी शुक्रवार को सरकार जारी कर सकती है. लॉकडाउन4.0 बस समाप्त होना वाला है और इसके अगले चरण को लेकर अटकलों का दौर जारी है. जीडीपी का आंकड़ा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कोविड-19 से लॉकडाउन के बाद यह पहली बार जारी हो रहा है.

कोरोना संकट काल में वित्तीय वर्ष 2020 के जनवरी-मार्च तिमाही और पूरे साल के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े को आज यानी शुक्रवार को सरकार जारी कर सकती है. लॉकडाउन4.0 बस समाप्त होना वाला है और इसके अगले चरण को लेकर अटकलों का दौर जारी है. जीडीपी का आंकड़ा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कोविड-19 से लॉकडाउन के बाद यह पहली बार जारी हो रहा है. आज जीडीपी के आंकड़े जारी होने के बाद पता चलेगा कि 25 मई से लागू लॉकडाउन के कारण देश को कितना नुकसान हुआ है.

Also Read: चीन के साथ सरहद पर तनाव को लेकर पीएम मोदी का मूड ठीक नहीं: डोनाल्ड ट्रंप

इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, लॉकडाउन से पहले भारत का विकास दर पिछले छह साल में सबसे निम्नतम था, ऐसे में जनवरी-मार्च तिमाही में देश की जीडीपी दर 1.2 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं पूरे वित्त वर्ष यानी 2019-20 की बात की जाए तो ये 4.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है.राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी नेशनल स्टेटेस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) जीडीपी के आंकड़े जारी करेगा.

एसबीआई इकोरैप रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस संकट के कारण देश की अर्थव्यवस्था को भारी झटका लगने की आशंका है. देश की अर्थव्यवस्था को 1.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने की संभावना है. इसका सीधा सा मतलब ये है कि पूरे वित्त वर्ष के लिए 4.2 फीसदी रहने का अनुमान है जो पहले 5 फीसदी था.

दुनिया की कई केयर रेटिंग्स ने भारत के जीडीपी के कम होने का अनुमान लगाया है. बीते वित्त वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही यानी जनवरी-मार्च तिमाही के जीडीपी आंकड़े को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं हैं. इसके अलावा पूरे साल की जीडीपी आंकड़े भी लुढ़क सकते हैं. रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक चौथी तिमाही में विकास दर 3.6 फीसदी रहेगी. इसी तरह कई एजेंसियों ने जीडीपी आंकड़ों में गिरावट की आशंका जाहिर की है. यही वजह है कि निवेशकों के बीच आशंका बनी हुई है. आपको बता दें कि भारत के व्‍यापार पर कोरोना का असर फरवरी महीने से ही दिखने लगा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें