Corporate Tax Collection: अप्रैल-जुलाई में कॉरपोरेट कर संग्रह 34 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कॉरपोरेट कर संग्रह 7.23 लाख करोड़ रुपये था, जो 2020-21 के मुकाबले 58 प्रतिशत अधिक है. विभाग ने कहा कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि कर व्यवस्था को सरल बनाने और कम दरों से संग्रह बढ़ा है.

By Agency | August 13, 2022 1:52 PM
an image

Corporate Tax Collection Grows: आयकर विभाग ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में कॉरपोरेट कर संग्रह सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़ा है. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कॉरपोरेट कर संग्रह 7.23 लाख करोड़ रुपये था, जो 2020-21 के मुकाबले 58 प्रतिशत अधिक है. यदि कोविड महामारी से पहले वित्त वर्ष 2018-19 के संग्रह से तुलना करें तो 2021-22 में संग्रह नौ प्रतिशत अधिक रहा.

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘कॉरपोरेट कर संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 में (31 जुलाई 2022 तक) वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि के मुकाबले 34 प्रतिशत अधिक रहा.” हालांकि, आयकर विभाग ने ट्वीट में यह नहीं बताया कि कर संग्रह कितना रहा. विभाग ने कहा कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि कर व्यवस्था को सरल बनाने और कम दरों से संग्रह बढ़ा है.

Exit mobile version