28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Countries Exporting Oil to India: कौन-कौन से देश भारत को बेच रहे कच्चा तेल? यहां देखें 40 देशों की पूरी सूची

Countries Exporting Oil to India: भारत कई देशों से कच्चा तेल आयात करता है। सऊदी अरब, रूस, इराक, अमेरिका, UAE समेत 40 देश भारत को तेल निर्यात कर रहे हैं. देखें पूरी सूची

Countries Exporting Oil to India: भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को कहा कि देश अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी संभावित स्रोतों से कच्चे तेल का आयात करने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 से पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि भारत ने अपने कच्चे तेल के आयात को 27 देशों से बढ़ाकर 40 देशों तक विस्तारित कर लिया है. उन्होंने कहा, “हाल ही में अर्जेंटीना को भी आपूर्तिकर्ताओं की सूची में जोड़ा गया है, जिससे अब कुल 40 देशों से भारत तेल आयात कर रहा है.”

भारत को कच्चा तेल निर्यात करने वाले 40 देश

क्रम संख्यादेश का नामक्रम संख्यादेश का नाम
1सऊदी अरब21इराक
2रूस22कुवैत
3संयुक्त अरब अमीरात (UAE)23ओमान
4अमेरिका24लीबिया
5कतर25बहरीन
6कजाकिस्तान26कनाडा
7ब्राज़ील27मैक्सिको
8नाइजीरिया28वेनेजुएला
9अंगोला29इरान
10अल्जीरिया30सूडान
11इक्वाडोर31कोलंबिया
12गुयाना32ब्रुनेई
13कांगो33वियतनाम
14घाना34सीरिया
15मिस्र35ट्रिनिडाड और टोबैगो
16अर्जेंटीना36मोरक्को
17गबोन37इंडोनेशिया
18दक्षिण सूडान38ट्यूनिशिया
19मोज़ाम्बिक39चाड
20यमन40मलेशिया

भारत अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न देशों से कच्चा तेल आयात करता है, जिसमें मुख्य रूप से मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप और अमेरिका के देश शामिल हैं.

भारत की कच्चे तेल की मांग और भविष्य की स्थिति

एसएंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की परिष्कृत कच्चे तेल की मांग अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में बाद में अपने चरम पर पहुंचेगी. यह भारत को वैश्विक ऊर्जा बाजार में एक प्रमुख उपभोक्ता के रूप में स्थापित करेगा. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वैकल्पिक ईंधन धीरे-धीरे पारंपरिक जीवाश्म ईंधन की खपत को प्रभावित कर रहे हैं, लेकिन निकट भविष्य में जीवाश्म ईंधन की भूमिका महत्वपूर्ण बनी रहेगी. एसएंडपी ग्लोबल के अनुमान के अनुसार, भारत की परिष्कृत कच्चे तेल की मांग प्रति दिन 5.7 मिलियन बैरल तक पहुंच सकती है.

Also Read : आधा भारत नहीं जानता SIP का 10x21x12 फॉर्मूला, जान जाएगा तो बन जाएगा करोड़ों का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें