Forex Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में 4.53 बिलियन डॉलर बढ़कर 588.78 बिलियन डॉलर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज यह जानकारी दी. इससे पिछले हफ्ते, देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.164 अरब डॉलर घटकर 584.248 अरब डॉलर रह गया था अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच सेंट्रल बैंक के रुपये के बचाव के लिए मुद्राभंडार के उपयोग से इसमें गिरावट आई.
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में, करेंसी रिज़र्व का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां 5 बिलियन डॉलर बढ़कर 519.485 बिलियन डॉलर हो गयी. डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
Also Read: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने FD पर बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, सीनियर सिटीजन को मिलेगा 9.6 फीसदी तक ब्याज
रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य समीक्षाधीन सप्ताह में 49.4 करोड़ डॉलर घटकर 45.657 अरब डॉलर रह गया. आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.466 बिलियन डॉलर हो गया. समीक्षाधीन सप्ताह में इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार 40 लाख डॉलर घटकर 5.172 बिलियन डॉलर रह गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.