Credit Card : एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने से आकर्षक ऑफर्स के साथ मिलते हैं कई फायदे, जानिए कैसे?

Credit Card News Updates : क्रेडिट कार्ड को लेकर हर किसी के मन में एक ही सवाल पैदा होता है और वह यह कि एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रख के क्या करेंगे, एक ही काफी है? लेकिन, लोगों का यह सोचना शायद बेहतर नहीं हो सकता है. इसका एक ही कारण है कि अगर आप क्रेडिट कार्ड का समझदारी के साथ इस्तेमाल करेंगे, तो एक से अधिक क्रेडिट कार्ड भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. आइए, जानते हैं कि एक से अधिक क्रेडिट कार्ड आपको कैसे फायदा पहुंचाएंगे...?

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2020 9:12 AM

Credit Card News Updates : क्रेडिट कार्ड को लेकर हर किसी के मन में एक ही सवाल पैदा होता है और वह यह कि एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रख के क्या करेंगे, एक ही काफी है? लेकिन, लोगों का यह सोचना शायद बेहतर नहीं हो सकता है. इसका एक ही कारण है कि अगर आप क्रेडिट कार्ड का समझदारी के साथ इस्तेमाल करेंगे, तो एक से अधिक क्रेडिट कार्ड भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. आइए, जानते हैं कि एक से अधिक क्रेडिट कार्ड आपको कैसे फायदा पहुंचाएंगे…?

बिलिंग साइकिल पर ध्यान देने से होगी आसानी

क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने के बाद ग्राहकों के पास एक तय समय के अंदर भुगतान करने का ऑप्शन मौजूद रहता है, जिसमें उन्हें किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है. अगर आप इस तय समय के अंदर भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियां खरीदारी अमाउंट पर ब्याज लगा देती हैं. यह ब्याज 13 से 14 फीसदी तक होता है.

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले को सबसे पहले अपनी बिलिंग साइकिल का ध्यान रखना चाहिए. यानी उसका क्रेडिट कार्ड बिल कब जेनरेट होता है. यह बिल हर महीने एक तय तारीख को जेनरेट होता है. बिल जेनरेट होने के बाद ग्राहक को 21 दिनों की मोहलत दी जाती है. मान लीजिए कि अगर आपका बिल 10 दिसंबर को जेनरेट होता है और उसके लिए बिल भुगतान की तारीख 31 दिसंबर है. अगर आप इस तय समय में बिलिंग अमाउंट का भुगतान कर देते हैं, तो आपको ब्याज का नहीं देना पड़ेगा.

अगर ग्राहक समझदारी से खरीदारी करतें और वह नवंबर महीने की 11 तारीख को कोई खरीद करे, तो उसका बिल एक महीने बाद जेनरेट होगा. इस तरह से उसके पास बिल भुगतान करने के लिए 50 दिन का समय होगा. आपको बिल के लिए ज्यादा से ज्यादा ब्याजमुक्त अवधि मिले, इसके लिए आपको अलग-अलग बिलिंग साइकिल वाले क्रेडिट कार्ड से मदद मिलेगी.

अगर आपके पास कोई दूसरा क्रेडिट कार्ड है, जिसका बिलिंग साइकिल 25 तारीख को खत्म होता है, तो आप 26 तारीख से अगले महीने की 10 तारीख तक दूसरे क्रेडिट कार्ड पर और 11 से 25 तारीख तक पहले क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर सकते हैं. इससे आपको बिल भुगतान के लिए ज्यादा समय मिलेगा.

बिल भुगतान नहीं करने की स्थिति दूसरा क्रेडिट कार्ड कारगर

अब अगर आप किसी महीने पहले क्रेडिट कार्ड के बिल की न्यूनतम राशि से ज्यादा रकम चुकाने की स्थिति में नहीं हैं, तो आपको बचे हुए बिल पर ब्याज देना होगा. इतना ही नहीं, आपको अगले महीने की जाने वाली खरीदारी पर भी ब्याज देना पड़ेगा. ऐसी स्थिति में नई खरीदारी के लिए दूसरे कार्ड का इस्तेमाल करके आप ज्यादा ब्याज देने से बच सकते हैं. आपके लिए बेहतर विकल्प यह है कि जिस कार्ड का बिल आपने नहीं चुकाया है, उसका इस्तेमाल बिल के भुगतान करने तक बंद कर दें और अपनी जरूरतों के लिए दूसरे कार्ड का इस्तेमाल करें.

ज्यादा ब्याज चुकाने से बचा सकता है बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प

बैलेंस ट्रांसफर के जरिए एक क्रेडिट कार्ड के बिल पर ज्यादा भुगतान से बचने के लिए उस बिल को दूसरे कार्ड पर ट्रांसफर किया जा सकता है. ऐसा तब ज्यादा फायदेमंद साबित होता है, जब दूसरा क्रेडिट कार्ड नया हो. क्रेडिट कार्ड कंपनियां अक्सर प्रोमोशन के तौर पर पुराने कार्ड के बिल को अपने पर बिना कोई चार्ज लिये ट्रांसफर करने की इजाजत दे देती हैं और अक्सर ट्रांसफर किए जाने वाले बिल पर कम ब्याज वसूलती हैं या फिर कोई ब्याज ही नहीं लेतीं.

आपके लिए कैसे फायदेमंद है क्रेडिट कार्ड

कई कंपनियां क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों के साथ साझेदारी करके ग्राहकों को आकर्षक ऑफर देती हैं. इन ऑफर्स में कैशबैक या इंटरेस्ट फ्री ईएमआई से भुगतान का ऑप्शन दिया जाता है. कुछ कार्ड पेट्रोल-डीजल की खरीद पर प्वाइंट्स देती हैं. अलग-अलग समय पर ये ऑफर अलग-अलग क्रेडिट कार्डों पर आते रहते हैं. ऐसे में एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में मदद करते हैं एक से अधिक क्रेडिट कार्ड

बैंकों से किसी भी प्रकार का लोन लेने में क्रेडिट स्कोर का बहुत महत्व होता है. ग्राहक का क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होता है, उसे उतनी आसानी से और कम ब्याज पर लोन सुविधा मिलती है. बेहतर क्रेडिट स्कोर में क्रेडिट कार्ड की भूमिका अहम होती है. अगर आपकी क्रेडिट लिमिट ज्यादा है और आप पर बकाया रकम कम है, तो आपका क्रेडिट स्कोर ज्यादा होता है. ऐसे में एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड आपको क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करते हैं.

Also Read: Life Insurance Plan : लाइफ इंश्योरेंस कराने से पहले बाजार में मौजूद विकल्पों की कीजिए तलाश, मिलेगा भरपूर फायदा, जानिए कैसे?

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version