24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Credit Card: बिल की पेमेंट में हो रही है देरी, नहीं देना पड़ेगा फाइन, जानें RBI का गाइडलाइन

Penalty On Credit Card: भारत में डिजिटल पेमेंट के साथ कार्ड पेयमेंट लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है. लोग कैश के बजाय कार्ड से पेमेंट करना ज्यादा आसान समझते हैं.

Penalty On Credit Card: भारत में डिजिटल पेमेंट के साथ कार्ड पेयमेंट लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है. लोग कैश के बजाय कार्ड से पेमेंट करना ज्यादा आसान समझते हैं. कार्ड पेमेंट की एक अच्छा बात ये है कि आपके पास उसका पूरा ट्रैक होता है. इसे प्रुफ के रुप में रखा जा सकता है. पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड जितना लोकप्रिय है, उतना ही, क्रेडिट कार्ड भी इस्तेमाल किया जाता है. वैसे तो ज्यादातर महीनों में हम क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर करते हैं, मगर, कई बार किसी व्यक्तिगत परेशानी या कोई और वजह से बिल का भुगतान नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हमें पेनेल्टी देनी पड़ती है. वहीं, अगर खर्च की गयी राशि का भुगतान ड्यू डेट के पहले करते हैं तो पेनेल्टी की राशि नहीं देनी पड़ती है.

क्यों नहीं करे देर से बिल का भुगतान

क्रेडिट कार्ड का सीधा संबंध हमारे सिबिल स्कोर से है. अगर, क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान आप ड्यू डेट के बाद करते हैं तो इसका सीधा असर हमारे सिबिल स्कोर पर पड़ता है. सिबिल स्कोर खराब होने से आपको बैंक लोन से लेकर अन्य कई तरह के काम के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही, कार्ड धारक को बैंक को पेनेल्टी भी देना पड़ता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा क्रेडिट कार्ड से जुड़ी पेनेल्टी को लेकर कुछ नियम बनाये गए हैं. इन नियमों का पालन गर बैंक और कार्ड धारक को करना पड़ता है.

Also Read: Business News in Hindi Live: नेस्ले की साल के पहले तिमाही में बंपर कमाई, 36.86 प्रतिशत कमाया मुनाफा

इतने दिनों तक भुगतान पर नहीं लगेगा पेनेल्टी

बैंक के द्वारा दिये गए क्रेडिट कार्ड देर से भुगतान के नाम पर पेनेल्टी लिया जाता है. मगर, केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान को लेकर बनाये गए नियमों में कुछ संशोधन किया है. इसके तहत, कार्डधारक अगर बिल का भुगतान ड्यू डेट के तीन दिन के बाद करता है तो उसे कोई लोट फीस नहीं देनी होगी. इसे ऐसे समझ सकते हैं, आपने अपने क्रेडिट कार्ड से दस हजार की खरीदारी की. इसका बिल का भुगतान करने का ड्यू डेट एक अगस्त है. मगर, आप एक अगस्त के बजाये अगर चार अगस्त तक पैसे का भुगतान करते हैं तो उसके लिए आपसे बैंक पेनेल्टी चार्ज नहीं कर सकता है.

Also Read: Jio Finance Blackrock: जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक ने बनाई ज्वॉइंट कंपनी, निवेशकों को होगा बड़ा फायदा

तीन दिनों में भुगतान पर सिबिल पर पड़ेगा असर

रिजर्व बैंक के नए नियम के अनुसार बिल का पेयमेंट तो ड्यू डे के तीन दिनों के अंदर कर सकते हैं. मगर, सवाल उठता है कि क्या उससे व्यक्ति के सिबिल स्कोर पर अंतर पड़ेगा. इस सवाल का जवाब है कि अगर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान ड्यू डे के तीन दिनों के अंदर हो जाता है तो क्रेडिट स्कोर पर अंतर नहीं पड़ता है. अगर, भुगतान ड्यू डे तीन दिनों के बाद होता है कि बैंक के रिपोर्ट से आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है. हालांकि, इससे काफी ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. आगे से समय पर भुगतान करने पर धीरे-धीरे सिबिल स्कोर फिर से ठीक हो सकता है.

Also Read: PM Kisan Yojana: पीएम मोदी आज जारी करेंगे 14वीं, मगर इन्हें नहीं मिलेगा पैसा, जानें आपको कैसे मिलेगा दो हजार

क्रेडिट कार्ड पर कितना देना होगा पेनेल्टी

क्रेडिट कार्ड से खरीदारी के बाद कार्ड धारक को बैंक को पैसा वापस करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है. इसके बाद भी, ड्यू डे खत्म होने पर पेमेंट किया जाए तो बैंक पेनेल्टी वलूस सकती है. अगर बिल ज्यादा होगी तो पेनेल्टी की रकम भी ज्यादा होगी. ऐसे ही, अगर बिल का रकम कम होगी तो पेनेल्टी की रकम कम होगी. उदाहरण के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड पर 500 से एक हजार रुपये तक के बिल पर 400 रुपये पेनेल्टी लगता है. वहीं, एक हजार से दस हजार तक के खर्च पर 750 रुपये का लेट फीस देना होगा.

Also Read: Make In India: अब भारत में बनेगी सैमसंग की ग्लैक्सी फोल्ड 5 और फ्लिप 5 फोन, कंपनी नोएडा में लगाएगी कारखाना

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए क्या करें

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बैंक से संपर्क करें. इसके लिए आवेदन करने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर जांचें. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बेहतर शर्तों और लाभों के साथ क्रेडिट कार्ड के लिए स्वीकृत होने की संभावना को बढ़ाता है. बैंकों में विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं, प्रत्येक अलग-अलग सुविधाएं और लाभ प्रदान करते हैं. अपनी आवश्यकताओं और वित्तीय स्थिति के अनुरूप एक क्रेडिट कार्ड विकल्प खोजने के लिए विभिन्न क्रेडिट कार्ड विकल्पों पर शोध करें और उनकी तुलना करें. आप क्रेडिट कार्ड के लिए जारीकर्ता की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन या किसी बैंक शाखा या अन्य वित्तीय संस्थान में व्यक्तिगत रूप से कागजी आवेदन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते समय, आपको कुछ दस्तावेज़ प्रदान करने होंगे, जैसे पहचान, पता और आय का प्रमाण. क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के आधार पर सटीक आवश्यकताएं भिन्न हो सकती हैं.

Also Read: Car Insurance Claim: बाढ़ के पानी में डूबकर बर्बाद हो गयी कार, जानें कैसे मिलेगा क्लेम

वेरिफिकेशन में लग सकता है सप्ताह भर का वक्त

क्रेडिट कार्ड के लिए अपना आवेदन जमा करने के बाद, क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आपकी जानकारी और साख योग्यता की समीक्षा करेगा. अनुमोदन प्रक्रिया में कुछ दिनों से लेकर कुछ सप्ताह तक का समय लग सकता है. यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आपको अपना क्रेडिट कार्ड मेल में प्राप्त होगा. कुछ जारीकर्ता तत्काल अनुमोदन की पेशकश भी कर सकते हैं, जिससे आप अनुमोदन के तुरंत बाद अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. इसे सक्रिय करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड के साथ दिए गए निर्देशों का पालन करें. आमतौर पर, आपको एक टोल-फ़्री नंबर पर कॉल करना होगा या किसी सुरक्षित पोर्टल का उपयोग करके इसे ऑनलाइन सक्रिय करना होगा. एक बार जब आपका क्रेडिट कार्ड सक्रिय हो जाए, तो इसका उपयोग जिम्मेदारी से करें। विलंब शुल्क और ब्याज शुल्क से बचने के लिए समय पर भुगतान करें, और अपनी क्रेडिट सीमा को अधिकतम न करके अपने क्रेडिट उपयोग को कम रखने का प्रयास करें. नियमित रूप से अपने क्रेडिट कार्ड विवरण की समीक्षा करें और किसी भी अनधिकृत शुल्क या विसंगतियों के लिए अपनी क्रेडिट कार्ड गतिविधि की निगरानी करें.

Also Read: Tata Motors DVR ने बनाया रिकार्ड, 18% उछाला, जानें क्या होता है डीआरवी शेयर, क्यों कंपनियां करती हैं जारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें