22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Credit Card: अब अपने मन की तारीख पर भरिए क्रेडिट कार्ड का बिल, रिजर्व बैंक के आदेश से ग्राहकों की हुई मौज

Credit Card: भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्डधारकों को बड़ी राहत दी जा रही है. ग्राहक अब अपना बिलिंग साइकिल और ड्यू डेट खुद तय कर सकेंगे. इसके लिए आपको ऑनलाइन या बैंक के एप पर अप्लाई करना होगा. आइये जानते हैं डिटेल.

Credit Card: अगर आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बेहद जरुरी खबर है. रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को एक बड़ी सहुलियत दी है. क्रेडिट कार्डधारक अब अपने बिल भरने की चिंता में राहत मिलने वाली है. दरअसल, वो अपना बिलिंग साइकिल खुद तय कर सकेंगे. आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से खर्च पर 45 से 50 दिनों का बिल भुगतान के लिए वक्त मिलता है. मगर कई बार, बिलिंग डेट के वक्त तक आपकी सैलरी नहीं आती या आपका बिल डेट महीने की शुरुआत में है और आप बिल देने में महीने के बीच में कंफर्टेबल है. तो ऐसी स्थिति में अब आप अपना बिलिंग डेट बदल सकते हैं.

बार-बार सेट नहीं कर सकेंगे बिल डेट

फाइनेंशियल एडवाइजर अवध चौधरी बताते हैं कि रिजर्व बैंक के द्वारा अभी इसे लेकर डिटेल दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है. हालांकि, ग्राहकों को बैंक बार-बार या हर महीने अपना बिलिंग साइकिल बदलने की आजादी नहीं देगा. इससे वित्तीय परेशानी हो सकती है. इस बदलाव के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. जैसे आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख है. आपने एक मार्च से 31 मार्च तक 30 हजार रुपये खर्च किया. आपकी बिलिंग डेट एक अप्रैल को स्टेटमेंट आ जाएगा. पैसा जमा करने की तारीख 15 अप्रैल तक होगी. अब आप चाहते हैं कि आपकी बिलिंग डेट हर महीने की 20 तारीख हो और आपको पैसा जमा करने का वक्त पांच तारीख तक दिया जाए. तो इसे आप सेट कर सकते हैं.

Also Read: RBI ने एलआईसी और IDFC को दिया बड़ा झटका, इस मामले में लगाया बड़ा जुर्माना, 4 NBFC का लाइसेंस किया कैंसिल

क्रेडिट कार्ड का डेट सेट कैसे करे?

क्रेडिट कार्ड का डेट सेट करना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपना पूरा आउटस्टैंडिंग क्लियर करना होगा. अब डेट बदलने के दो तरीके हैं. एक बिलिंग साइकिल के लिए कस्टमर केयर को फोन करें या कुछ क्रेडिट कार्ड एप में इसका विकल्प दे रहे हैं. वहां से सीधे अप्लाई करें. अप्रूवल मिलने के बाद आप आसानी से आपकी खरीदारी फिर से कार्ड के माध्यम से शुरु करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें