Credit Card Tips: भारत में हाल के वर्षों में कार्ड पेमेंट की सुविधा में काफी इजाफा हुआ है. खासकर, डिजिटलाइजेशन के बाद क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वैसे को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है, मगर, सही तरीके से इसका इस्तेमाल नहीं करने से आपको काफी नुकसान हो सकता है.
Credit Card Tips: कई बार लोग बिना सोचे समझे क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर लेते हैं. इसके बाद उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. सयम पर बिल नहीं चुकाने पर कंपनियों के द्वारा 20 से 30 फीसदी तक की पेनाल्टी ली जाती है. इसके कारण लोग कर्ज के जाल में फंस जाते हैं.
Credit Card Tips: हर स्थिति में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझकर करें. इसके बाद भी अगर, आप परेशानी में फंस गए हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि इससे कैसे बाहर निकलें तो इसके लिए हम कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं.
Credit Card Tips: अगर किसी भी स्थिति में आपके क्रेडिट कार्ड का बिल बहुत ज्यादा हो गया है तो आप अपने एक कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड के बैलेंस से ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे आपको बिल चुकाने के लिए थोड़ा वक्त मिल जाएगा. इसके साथ ही, आप भारी पेनाल्टी से भी बच जाएगे.
Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड का बिल अगर काफी ज्यादा बढ़ गया है तो आप अपने बिल को ईएमआई में बदल सकते हैं. इससे आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा करके आसानी से कार्ड के बिल का रिपेमेंट कर पाएंगे.