Credit Card: खराब सिबिल स्कोर के बाद भी केवल 2 हजार के एफडी पर मिलेगा क्रेडिट कार्ड, साथ में 6.5% ब्याज

Credit card: आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपके पास एक विकल्प ये है कि आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बदले के क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं. इस विकल्प में फिक्स्ड डिपॉजिट पर गारंटीड रिटर्न भी प्राप्त होता है.

By Madhuresh Narayan | February 24, 2024 6:48 PM

Credit Card: नौकरीपेशा लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड का मिलना मुश्किल नहीं है. बैंक के अलावा आजकर कई एनबीएफसी के द्वारा आसानी से क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. धीरे-धीरे ये आमलोगों की जरूरत बनती जा रही है. हालांकि, आपका अगर क्रेडिट स्कोर (Credit Score) खराब है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कंपनियां आपको केवल क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही लोन देती हैं. ऐसे में स्कोर कम होने पर वो अपना लोन रिजेक्ट कर सकती हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर भी कम है तो घबराने की जरूरत नहीं है. मगर इसका एक आसान उपाय आपको बता रहे हैं.

Read Also: केवल एक हजार रुपये जमा कर मिलेगा 2 करोड़ का फंड, समझिए बंपर रिटर्न का गणित

कैसे मिलेगा क्रेडिट कार्ड

आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपके पास एक विकल्प ये है कि आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बदले के क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं. इस विकल्प में फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए न सिर्फ आप गारंटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) को भी हासिल कर सकते हैं. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपने सिबिल यानी क्रेडिट स्कोर सुधार भी सकते हैं और यह क्रेडिट हिस्टी को जेनरेट करने में मदद भी करता है. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए बैंकों के अनुरूप में एफडी कराने के लिए जरूरी न्यूनतम रकम अलग-अलग होती है. आज आपको हम ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जिसे आप महज 2,000 रुपये की एफडी पर ले सकते हैं. हम बात कर रहे हैं स्टेप अप क्रेडिट कार्ड (Step UP Credit Card) के बारे में.

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है स्टेप अप क्रेडिट कार्ड

स्टेप अप क्रेडिट कार्ड एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड द्वारा जारी किया गया एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड है. इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको बैंक में एक एफडी करनी होगी. इसके अलावा यूजर्स को एफडी पर एक साल के अनुसार 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इस कार्ड के लिए बैंक के द्वारा आपसे कोई चार्ज नहीं वसूला जाता, साथ ही, रिन्यूअल फीस भी नहीं लगता है. इसमें खर्च की गयी राशि को चुकाने के लिए आपको 20 से 50 दिनों का वक्त मिलता है. बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड पर एफडी का 90 प्रतिशत क्रेडिट लिमिट दिया जा रहा है. बैंक ग्राहको को 100 रुपये खर्च करने पर एक रिवॉर्ड प्वाइंट देती है. एक रिवॉर्ड प्वाइंट 25 पैसे के बराबर होती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version