Crorepati 1 Rupee Coin: अंग्रेजों के जमाने का 1 रुपया का एक सिक्का आपको दिलायेगा 10 करोड़ रुपये

Crorepati 1 Rupee Coin: वो कौन सा सिक्का है, जिसकी इतनी ऊंची कीमत कोई दे सकता है. फिर सवाल है कि वो कौन लोग हैं, जो एक रुपया के एक सिक्का का 10 करोड़ रुपये देने को तैयार हो जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 11:13 PM

Crorepati 1 Rupee Coin: अंग्रेजों के जमाने के जेलर की कहावत तो आपने बहुतों बार सुनी होगी. लेकिन, क्या आपको पता है कि अंग्रेजों के जमाने का एक सिक्का. एक रुपया का एक पुराना सिक्का (1 Rupee Old Coin) आपको करोड़पति बना सकता है. एक रुपया के एक सिक्का के बदले में आपको 10 करोड़ रुपये (Rs 10 Crore) मिल सकते हैं. हम आपको उस सिक्का के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देकर आप बाजार से कुछ नहीं खरीद सकते. लेकिन, इसे ऑनलाइन बेचकर 10 करोड़ रुपये पा सकते हैं.

अब तक की खबर पढ़ने के बाद आप ये कहेंगे कि एक रुपया के बदले में कोई 10 करोड़ रुपये कैसे दे सकता है! वो कौन सा सिक्का है, जिसकी इतनी ऊंची कीमत कोई दे सकता है. फिर सवाल है कि वो कौन लोग हैं, जो एक रुपया के एक सिक्का का 10 करोड़ रुपये देने को तैयार हो जायेंगे. ये लोग कहां मिलेंगे. उनसे कैसे संपर्क किया जा सकता है. कैसे एक झटके में करोड़ों रुपये बना सकते हैं (How to earn money).

आपको बता दें कि हम जिस सिक्का के बारे में बात कर रहे हैं, वह कोई मामूली सिक्का या क्वाइन नहीं है. अंग्रेजों के जमाने के इस क्वाइन पर सन् 1885 अंकित है. अगर आपके पास भी ऐसा कोई सिक्का है, तो आप उसकी ऑनलाइन नीलामी करके 10 करोड़ रुपये कमा सकते हैं.

Also Read: How To Become Billionaire: राष्ट्रीय एकता वाला 2 रुपये का सिक्का दिलायेगा करोड़ों रुपये, आप ऐसे बनें करोड़पति

हां, ऐसे पुराने सिक्के की ऑनलाइन नीलामी करके आप मोटी कमाई (Purane sikke se kaise kamaye) कर सकते हैं. एक सिक्का के बदले में आपको 9 करोड़ 99 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. अगर आप इतने पैसे पाना चाहते हैं, तो आपको अपने सिक्के की नीलामी के लिए सही जगह पर जाना होगा. नीलामी की पूरी प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी. आज हम आपको बतायेंगे कि आप अपने सिक्कों को कहां यानी किस ऑनलाइन क्वाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म (Online Coin selling Platform) पर बेचें. इसकी पूरी प्रक्रिया भी आपको बतायेंगे.

ऐसे होती है पुराने नोटों और सिक्कों की ऑनलाइन नीलामी

  • आपको Online Coin selling Platform पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

  • सबसे पहले सिक्के की एक पिक्चर क्लिक करें.

  • उस सिक्के की फोटो OLX की साइट (https://www.olx.in/other-hobbies_c755/q-old-coins) पर अपलोड कर दें.

  • सिक्का के बदले में आप कितना पैसा चाहते हैं, वह भी आप वहां लिख सकते हैं.

  • पुराने सिक्के को खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों तक जब आपके सिक्का की जानकारी पहुंचेगी, तो लोग आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे.

  • आप उस ग्राहक से पेमेंट और डिलीवरी की शर्तें तय कर सकते हैं. आप चाहें, तो अपना सिक्का बेचने के लिए ग्राहक के साथ मोलभाव भी कर सकते हैं.

  • आप ओएलएक्स (OLX) के साथ ही indiamart.com पर भी अपनी आईडी बनाकर सिक्का बेच सकते हैं.

हां, अगर आप सिक्का बेचने जा रहे हैं, तो बेहद सतर्कता के साथ सौदा करें. सिक्कों और पुराने नोटों की खरीद-बिक्री के मामले में रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसने किसी को इसका कोई अधिकार नहीं दिया है. इसलिए अगर आप अपने रुपये या सिक्कों की खरीद-बिक्री करने जा रहे हैं, तो अपने रिस्क पर ऐसा करें. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) की सलाह है कि पूरी सावधानी बरतें. सतर्क रहें, ताकि ठगी का शिकार न हों.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version