21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Crisis : कच्चे तेल की खपत में दशक में पहली सालाना गिरावट होने का अनुमान

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों की वजह से पूरी दुनिया में कच्चे तेल की खपत में एक दशक के दौरान पहली बार गिरावट आने का अनुमान जाहिर किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी कर इस तरह के संकेत दिये हैं.

पेरिस : कोरोना वायरस के सलते आर्थिक गतिविधियों के अस्त-व्यस्त होने से कच्चे तेल के सालाना वैश्विक खपत में गिरावट आने का अनुमान है. यह एक दशक से भी अधिक समय में पहली सालाना गिरावट होगी. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) की सोमवार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य स्थिति में कच्चे तेल की वर्तमान मांग में औसतन 11 लाख बैरल की दैनिक कमी आने का अनुमान है. इससे कच्चे तेल के उत्पादन में भी दैनिक 90,000 बैरल की कमी हो सकती है.

एजेंसी का यह अनुमान इस मान्यता पर आधारित है कि चीन कोराना वायरस के प्रसार पर इस माह अंकुश लगा लेगा, जबकि दूसरी जगहों पर संकम्रण को सीमित करने के उपायों का तेल की मांग पर असर कम होगा. आईईए की इस रिपोर्ट में सऊदी अरब और रूस के बीच कच्चे तेल में उत्पादन कटौती पर सहमति नहीं बनने और कीमत युद्ध छिड़ने की संभावनाओं पर कुछ नहीं कहा गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में कच्चे तेल का उपभोग पिछले साल के मुकाबले 42 लाख बैरल प्रतिदिन कम हो गया. इसमें 36 लाख बैरल प्रतिदिन की मांग सिर्फ चीन में कम हुई है. हालांकि, आईईए ने किसी खास महीने में खपत के आंकड़े उपलब्ध नहीं कराये हैं. आईईए के प्रमुख फातिह बिरोल ने कहा कि कोरोना वायरस से कोयला, गैस और नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े व्यापक ऊर्जा बाजार प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन कच्चे तेल के बाजार पर प्रभाव ज्यादा गंभीर है, क्योंकि इससे लोगों और माल की आवाजाही रुक रही है.

उन्होंने कहा कि चीन के संदर्भ में तो यह एकदम सच है. चीन तेल और गैस का सबसे बड़ा उपभोक्ता है और पिछले साल वैश्विक कच्चे तेल की मांग की वृद्धि में 80 प्रतिशत योगदान चीन का था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें