77 डॉलर के पार पहुंचा क्रूड ऑयल, क्या भारत में बढ़ जाएगा Petrol Diesel Price? जानें आज का ताजा रेट

Petrol Diesel Price: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम पर तय की जाती हैं. भारत की पेट्रोलियम उत्पाद बेचने वाली कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी करती हैं.

By KumarVishwat Sen | October 4, 2024 8:40 AM
an image

Petrol Diesel Price: पश्चिम एशियाई देश ईरान और इजरायल के बीच भू-राजनीतिक तनाव और लेबनान पर इजरायल के ताजा हमलों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर भारत की पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन और बिक्री करने वाली कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों को तय करती हैं. हालांकि, भारत में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. शुक्रवार 04 अक्टूबर, 2024 को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, राज्य स्तर पर कीमतों में मामूली बदलाव देखा जा रहा है. आइए, देश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में जानते हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल 77 डॉलर के पार पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड 77.58 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 73.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत में सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार 04 अक्टूबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.

वायदा कारोबार में क्रूड ऑयल महंगा

मजबूत हाजिर मांग के बाद कारोबारियों की ओर से सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में गुरुवार को क्रूड ऑयल की कीमत 33 रुपये की तेजी के साथ 5,968 रुपये प्रति बैरल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में क्रूड ऑयल की अक्टूबर महीने में डिलिवरी होने वाले अनुबंध का भाव 33 रुपये या 0.56% की तेजी के साथ 5,968 रुपये प्रति बैरल हो गया. इसमें 5,124 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से क्रूड ऑयल की वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल 1.31% की तेजी के साथ 71.02 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 1.22% बढ़कर 74.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें, तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रही है. भारत की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर बेचे जा रहे हैं.

कैसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम पर तय की जाती हैं. भारत की पेट्रोलियम उत्पाद बेचने वाली कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती रहती हैं.

इसे भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन आज करेंगे कांटाटोली फ्लाइओवर का उदघाटन, इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

एसएमएस से चेक करें अपने शहर का भाव

भारत के विभिन्न राज्यों में सरकारों की ओर से पेट्रोल पर लगाने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदल जाती हैं. आप अपने फोन से एसएमएस के जरिए भी रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को आरएसपी कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

इसे भी पढ़ें: Gold Price Today: सोना ऑल टाइम हाई पर, अभी और भागेगी कीमत, जानें आज का भाव

Exit mobile version