नयी दिल्ली : फरवरी माह में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. एक फरवरी को ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब 56 डॉलर प्रति बैरल था, जो 17 फरवरी को बढ़ कर 63 के पार चला गया. इसका असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ रहा है. दिल्ली में पिछले दो दिनों में 55 पैसे पेट्रोल और 60 पैसे डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी हुई है.
यूपीए के दूसरे कार्यकाल के दौरान साल 2008 में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत प्रति बैरल 147 डॉलर के पार थी. इसके बावजूद पेट्रोल की कीमत 45-46 रुपये के आसपास थी. वहीं, आज 17 फरवरी को क्रूड ऑयल की कीमत 63 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 89.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल का मूल्य 79.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
दिल्ली में 16 फरवरी को पेट्रोल की बेस प्राइस 31.82 रुपये प्रति लीटर थी. इस पर 0.28 पैसे प्रति लीटर भाड़ा, 32.90 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी, 3.68 रुपये प्रति लीटर डीलर का कमीशन, 20.61 रुपये वैट लिया गया. इस तरह 31.82 रुपये का पेट्रोल 89.29 रुपये प्रति लीटर हो गया.
वहीं, दिल्ली में डीजल की बेस प्राइस 33.46 रुपये प्रति लीटर थी. इस पर 0.25 पैसे प्रति लीटर भाड़ा, 31.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी, 2.51 रुपये प्रति लीटर डीलर का कमीशन, 11.68 रुपये वैट लिया गया. इस तरह 33.46 रुपये का डीजल 79.70 रुपये प्रति लीटर हो गया.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने का असर महंगाई पर भी पड़ रहा है. ट्र्रांसपोर्टरों ने हड़ताल की धमकी दी है. इसके बावजूद पेट्रोल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ट्रांसपोर्टरों और विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना काल के कारण आयी मंदी से निबटने के लिए सरकार को एक्साइज ड्यूटी घटानी चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.