25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंशियल और मॉनिटरी स्टैबिलिटी के लिए क्रिप्टोकरेंसी सबसे बड़ा जोखिम, आरबीआई गवर्नर ने किया आगाह

Cryptocurrency: आरबीआई गवर्नर ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े बड़े जोखिमों के बारे में पूरी तरह सचेत रहना चाहिए. मुझे लगता है कि इसे प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए.

Cryptocurrency: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टोकरेंसी के बढ़ते चलन को लेकर आगाह किया है. अपने अमेरिकी यात्रा के दौरान वाशिंगटन में उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी फाइनेंशियल और मॉनिटरी स्टैबिलिटी के लिए सबसे बड़ा जोखिम है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एक वक्त ऐसा भी आ सकता है, जब क्रिप्टोकरेंसी की वजह से केंद्रीय बैंक का अर्थव्यवस्था में मुद्रा आपूर्ति का नियंत्रण नहीं रहेगा.

बैंकिंग सिस्टम के लिए जोखिम पैदा कर सकता है क्रिप्टोकरेंसी

आरबीआई गवर्नर शक्ति कांत दास ने वाशिंगटन में थिंक-टैंक पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी ऐसी चीज है, जिसे फाइनेंशियल सिस्टम पर हावी नहीं होने देना चाहिए. इसमें फाइनेंशियल स्टैबिलिटी के लिए बहुत बड़ा जोखिम है. इसके अलावा, यह मॉनिटरी स्टैबिलिटी के लिए बहुत बड़ा खतरा भी है. यह बैंकिंग सिस्टम के लिए भी जोखिम पैदा करता है.

इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड नहीं है डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ, सुप्रीम कोर्ट ने इस दस्तावेज पर लगाई मुहर

बैंकिंग सिस्टम में नकदी की जांच करना मुश्किल

शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की वजह से अगर केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था में मुद्रा आपूर्ति पर नियंत्रण खो देगा है, तब बैंकिंग सिस्टम में उपलब्ध नकदी की जांच करना मुश्किल हो जाएगा. संकट के समय मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित कर केंद्रीय बैंक महंगाई को नियंत्रित करता है. इसलिए, हम क्रिप्टोकरेंसी को एक बड़े जोखिम के रूप में देखते हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस पर अंतरराष्ट्रीय समझ बननी चाहिए, क्योंकि इसका सीमापार लेनदेन होता है.

इसे भी पढ़ें: दिवाली के बाजार में अमूल घी के नाम पर नकली की भरमार, कंपनी ने बताया पहचान का तरीका

केंद्रीय बैंकों के लिए चिंता विषय बना है क्रिप्टोकरेंसी

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े बड़े जोखिमों के बारे में पूरी तरह सचेत रहना चाहिए. मुझे लगता है कि इसे प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए. यह राय बहुत लोकप्रिय नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि फाइनेंशियल स्टैबिलिटी के संरक्षक के तौर पर दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकारें भी क्रिप्टोकरेंसी में संभावित नकारात्मक जोखिमों के बारे में तेजी से जागरूक हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें: लाखों कंपनियों को दिवाली से पहले बड़ी राहत, बढ़ गई ITR दाखिल करने की डेडलाइन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें