Cryptocurrency News : आपका सारा पैसा डूब जायेगा ? नये कानून की आहट से गिरा क्रिप्टो का बाजार
आप में से बहुत सारे लोग हैं, जिन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है. ऐसे में आपकी चिंता जायज है कि आपके निवेश किये गये पैसों का क्या होगा ? आरबीआई ने हर बार क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को जोखिम भरा बताया है.
सदन की कार्यवाही पर आधिकारिक दस्तावेज में यह बताया गया है कि आधिकारिक डिजिटल मुद्रा विधेयक, 2021 का क्रिप्टोकरेंसी और विनियमन, आगामी शीतकालीन सत्र में संसद में पेश किया जाना है. यह सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. सरकार की मंशा को देखते हुए, क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी है. पहले यह देख लीजिए कि किस क्रिप्टोकरेंसी में कितना असर पड़ा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.