Cryptocurrency: क्रिप्टो करेंसी से हर माह कमा रहे 26 लाख रुपये, कैसे करें कमाई ?
यह पैसा बनाने वाली चीज नहीं, बल्कि सीखने का अनुभव था. उन्होंने अपने इस अनुभव को पूरे व्यवसाय का पसंदीदा हिस्सा बताया. ईशान याद करते हुए कहते हैं कि शुरुआत में हम कोई पैसा नहीं कमा रहे थे. हमने केवल तीन डॉलर प्रतिदिन कमाये. लेकिन, इससे वे निराश नहीं हुए.
सिर्फ सात महीने पहले, दो भारतीय अमेरिकी बच्चों ने शौक के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश शुरू किया, और आज उसकी कमाई से उन्होंने एक बेहतर कॉलेज में उच्च शिक्षा पाने का लक्ष्य तय कर लिया है. 14 साल का इशान और नौ साल की आन्या कुछ दिन पहले तक हर दिन मात्र तीन डॉलर कमा रहे थे. एक अंग्रेजी न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए इशान ने बताया कि सिर्फ तीन डॉलर कमाने पर भी उन्हें खुद पर गर्व महसूस होता था.
उन्हें पता था कि यह पैसा बनाने वाली चीज नहीं, बल्कि सीखने का अनुभव था. उन्होंने अपने इस अनुभव को पूरे व्यवसाय का पसंदीदा हिस्सा बताया. ईशान याद करते हुए कहते हैं कि शुरुआत में हम कोई पैसा नहीं कमा रहे थे. हमने केवल तीन डॉलर प्रतिदिन कमाये. लेकिन, इससे वे निराश नहीं हुए.
Also Read:
क्रिप्टो करेंसी को लेकर सरकार ले सकती है फैसला, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दिये संकेत
उन्होंने अपने गेमिंग कंप्यूटर को क्रिप्टोमाइनिंग कंप्यूटर में बदल दिया. धीरे-धीरे इशान और आन्या इसमें दिमाग लगाने लगे. जैसे-जैसे उन दोनों ने अपना दिमाग लगाया, उनका अनुभव बेहतर होता गया. उन्होंने बताया कि आज वे 35 हजार डॉलर प्रति माह कमा रहे हैं. दोनों भाई-बहनों ने बताया कि उन्हें वास्तव में इसपर गर्व है.
सात महीने पहले बिटकॉइन व क्रिप्टोकरेंसी के बारे सुना
ईशान ने बताया कि फरवरी में उन दोनों ने बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी के तेजी से बढ़ने के बारे में सुना. इशान वास्तव में कुछ निवेश करना चाहते थे. लेकिन, उनके पास इसमें निवेश के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था. इसलिए, उन्होंने निवेश करने की बजाय सिर्फ क्रिप्टो उपकरण खरीदने और उसी से कमाने का फैसला किया. और अब (इतनी दूर आने के बाद) अपने निर्णय से वह बेहद संतुष्ट हैं.
भाई की मदद करने उसके साथ आयी : आन्या
नौ साल की आन्या ने बताया कि जब उन्होंने बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सुना, तो उन्हें वास्तव में इसके प्रति दिलचस्पी जगी. लेकिन, इतनी भी नहीं कि उसमें निवेश कर डालें. आन्या ने बताया कि वह इसमें अपने भाई की मदद करने और क्रिप्टो उपकरण खरीदने में मदद करने के लिए आयी थीं. बाद में आन्या ने भी अपना विचार बदल लिया.
यू-ट्यूब ट्यूटोरियल देख सीखा क्रिप्टो माइनिंग
Also Read: भारत को क्रिप्टो कंपनी एथेरम के संस्थापक ने कोरोना से जंग के लिए दिया एक बिलियन डॉलर का दान
ईशान कहते हैं कि वास्तव में यदि आप क्रिप्टो माइनिंग के बारे में सीखना चाहते हैं, तो बहुत सारे यू-ट्यूब ट्यूटोरियल देखें, बस कुछ लेख पढ़ें. उन्होंने बताया कि दोनों भाई-बहन ने भी क्रिप्टो माइनिंग की शुरुआत यू-ट्यूब ट्यूटोरियल देखकर ही की. आपको एक ग्राफिक्स कार्ड के साथ-साथ एक ऐसा सॉफ्टवेयर चाहिए जिनके नंबर मुश्किल लगते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.