13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारी सीजन में बढ़ जाता है साइबर फ्रॉड, इन उपायों से रखें खुद को सुरक्षित

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कई तरह के उपाय पहले भी सुझाये गये हैं लेकिन हर बार यह नयी तकनीक, नये बहाने से ठगी में सफल हो जाते हैं. आपको खरीदारी करते वक्त जिन बातों का ध्यान रखना है वह हम आपको बता रहे हैं.

साइबर फ्रॉड का खतरा बदलती तकनीक के साथ बढ़ा है. त्योहारी सीजन में यह ज्यादा ही एक्टिव होते हैं तरह- तरह के ऑफर की जानकारी देकर ठगी का प्रयास करते हैं. कई वेबसाइट तरह- तरह के ऑफर देती हैं इन ऑफर्स का सहारा लेकर फ्रॉड करते हैं.

साइबर ठग आपके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ऑनलाइन पेमंट के अन्य ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल के अंत तक लगभग आठ अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 2019 में लगभग छह अरब डॉलर था. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कई तरह के उपाय पहले भी सुझाये गये हैं लेकिन हर बार यह नयी तकनीक, नये बहाने से ठगी में सफल हो जाते हैं. आपको खरीदारी करते वक्त जिन बातों का ध्यान रखना है वह हम आपको बता रहे हैं.

आपको कभी भी किसी एक प्लेटफॉर्म से बचे रहना चाहिए जहां केवल उपहार कार्ड, मनी ट्रांसफर या क्रिप्टोकरेंसी द्वारा भुगतान स्वीकार करते हैं. इन जगहों पर ऑनलाइन फ्रॉड की संभावना बढ़ जाती है. अपराधी अक्सर लोगों को उन तरीकों का उपयोग करने के लिए कहते हैं जिससे वह आसानी से आपके खाते में सेंध लगा सकें. किसी भी वेबसाइट से खरीदारी से पहले उस वेबसाइट के संबंध में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें

Also Read: COVID 2.0 के दौरान साइबर फ्रॉड के मामले बढ़े, Airtel ने अपने यूजर्स को किया Alert

डेबिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी से बचें। ऐसा इसलिए कि अगर आपके कार्ड से छेड़छाड़ की जाती है, तो सीधे आपके बैंक खाते से धनराशि ले ली जाती है. यह ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि आपके खाते में मौजूद सारा पैसा आसानी से उड़ाया जा सकता है.

त्योहारी सीजन में ऑफर के कई तरह के लिंक और मैसेज आते हैं. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें. आप ऐसे फ्रॉड का शिकार तभी होते हैं जब बड़े लालच के चक्कर में फंस जाते हैं. अक्सर आपके फोन या ईमेल पर बड़ी लॉटरी जीतने के मैसेज आते हैं जिसके नीचे एक लिंक दिया होता है. किसी भी अनजाने लिंक को क्लिक नहीं करें.

Also Read: अगर आपको भी व्हाट्सएप पर घर बैठे जॉब करने का आता है ऑफर तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड के शिकार

किसी भी हाल में अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से बचें. किसी भी मंच पर अपना अकाउंट नंबर, कार्ड की डिटेल या कोई भी जानकारी किसी भी हाल में साझा ना करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें