23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा से टक्कर लेने वाले साइरस मिस्त्री अब नहीं बेच सकेंगे एक्वागार्ड, बिकने जा रही है यूरेका फोर्ब्स

शापूरजी पल्लोनजी ने रणनीतिक विकल्पों को खोजने के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को नियुक्त किया है.

नई दिल्ली : कभी टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा से टक्कर लेने वाले साइरस मिस्त्री अब वाटर प्यूरीफायर एक्वागार्ड का निर्माण कर उसे नहीं बचे सकेंगे. इसका कारण यह है शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप के मालिकाना हक वाली और भारत की वाटर प्यूरीफायद और वैक्यूम क्लीनर बनाने वाली कंपनी बिकने जा रही है. मीडिया की खबरों के अनुसार, साइरस मिस्त्री की इस कंपनी को अमेरिका का निजी इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल खरीद सकती है. सूत्रों के हवाले से मीडिया की खबरों के अनुसार, यूरेका फोर्ब्स को खरीदने वाला यह सौदा करीब 5 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है.

एनसीएलटी से मंजूरी मिलने का इंतजार

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, शापूरजी पल्लोनजी ने रणनीतिक विकल्पों को खोजने के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को नियुक्त किया है. सौदा को पूरा करने के लिए पल्लोनजी ग्रुप की ओर से यूरेका फोर्ब्स को सार्वजनिक लिस्टेड फोर्ब्स एंड कंपनी से अलग किया जा रहा है. हालांकि, ग्रुप को इसके लिए अब भी राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से इजाजत मिलने का इंतजार है.

शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप पर 12 हजार करोड़ का कर्ज

मीडिया की खबर के अनुसार, अमेरिकी फर्म के साथ सौदा पक्का होने के बाद करीब 154 साल पुराने शापूर पल्लोनजी ग्रुप को अपना कर्ज कम करने में सहूलियत होगी और फिर वह कंस्ट्रक्शन के कारोबार पर अपने को फोकस कर सकेगा. खबर के अनुसार, कंपनी के कुल कर्ज में से करीब 12 हजार करोड़ रुपये आरबीआई की कोरोना राहत योजना के हैं. केंद्रीय बैंक की इस योजना के तहत कंपनी को वर्ष 2023 तक कर्ज का भुगतान करता है, लेकिन सौदा पक्का होने के बाद कंपनी आने वाले दिनों में कर्ज की आधी रकम का भुगतान कर सकती है.

Also Read: टाटा संस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, NCLAT के फैसले को किया रद्द, साइरस मिस्त्री के शापूरजी पालोनजी समूह की अपील खारिज की
ग्रुप को कभी टाटा ने किया था प्रमोट

बता दें कि वर्ष 1980 में यूरेका फोर्ब्स को इलेक्ट्रोलक्स और टाटा ग्रुप की ओर से प्रमोट किया गया था. इस कंपनी के दुनिया भर के करीब 35 देशों में 2 करोड़ से अधिक कस्टमर हैं. शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप कुल छह सेक्टर्स (इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, वाटर प्यूरीफायर, एनर्जी और वित्तीस सेवा) में काम करता है. इसी कंपनी ने आरबीआई की इमारत, टाटा ग्रुप की बिल्डिंग्स, ताजमहल टावर और बैंक ऑफ इंडिया सहित कई भवनों का निर्माण कराया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें