DA Hike Latest News/7th pay commission : यदि आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…केंद्र सरकार ने केंद्रीय के महंगाई भत्ते यानी डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness allowance) अब बढ़कर 42% हो गया है. यहां चर्चा कर दें कि CPI-IW के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते में इजाफा होता है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2023 के लिए दिया जाना है. वर्तमान में 38% की दर से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है जो चार प्रतिशत बढ़ने के बाद 42 प्रतिशत हो गया है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत चार प्रतिशत बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दी. इससे केंद्रीय सरकार के 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा. मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ने से सरकारी खजाने पर सालाना 12,815.60 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा. कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त एक जनवरी, 2023 से दी जाएगी. महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि स्वीकृत फार्मूले के आधार पर हुई है, जो सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है.
शुक्रवार शाम केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें DA Hike पर फैसला लिया गया. इसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी दी. आज कैबिनेट कमिटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक में महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 4% की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया. महंगाई भत्ता अब कुल बढ़कर 42% हो गया है.
महंगाई भत्ते को औपचारिक मंजूरी का ऐलान हो चुका है, इसे बढ़ाकर 42% करने का काम किया जाएगा. कैबिनेट की मंजूरी के फौरन बाद वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई करता है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान होगा. मार्च की सैलरी में नये महंगाई भत्ते का भुगतान होना तय माना जा रहा है.