7th Pay Commission: केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बहुत जल्द बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में है. ऐसी खबर है मंहगाई भत्ते (da hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा. हालांकि अभी इसकी घोषणा नहीं की गयी है.
एक सप्ताह के अंदर कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक सप्ताह के अंदर डीए में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. ऐसी संभावना इसलिए जतायी जा रही है, क्योंकि 15 मार्च को मोदी कैबिनेट की बैठक होनी है. वैसे में सरकार बैठक में डीए बढ़ोतरी पर भी फैसला ले सकती है.
7th Pay Commission: मंहगाई भत्ता बढ़कर हो सकता है 42 प्रतिशत
ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार दिसंबर डीए में चार प्रतिशत अंक की वृद्धि हो सकती है. इसे 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग डीए में वृद्धि का एक प्रस्ताव बनाएगा. इसमें इसके राजस्व प्रभाव के बारे में भी बताया जाएगा. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा. महंगाई भत्ते में वृद्धि एक जनवरी, 2023 से लागू होगी.
7th Pay Commission: 4 फीसदी डीए में बढ़ोतरी के बाद कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछली बार भी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया था. अगर सरकार की ओर से 4 फीसदी डीए में बढ़ोतरी का घोषणा किया जाता है, तो कुल 42 प्रतिशत होने के बाद कर्मचारियों के डीए में भारी बढ़ोतरी हो जाएगी. इसे ऐसे समझा जा सकता है. अगर किसी कर्मचारी का बेसिक सैलरी 18000 रुपये है, तो 42 प्रतिशत होने के बाद कुल डीए 7560 रुपये हो जाएगा.