DA Hike Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों का खत्म होगा इंतजार! जानिए कितना बढ़ेगा डीए और कब हो सकता है ऐलान

DA Hike news केंद्र सरकार शीघ्र ही कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफे (DA Hike) का ऐलान कर सकते हैं. इसे कैबिनेट में मंजूरी दी जानी है. पीएम मोदी इसके बाद अपनी मुहर इसमें लगा देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2023 6:58 AM

DA Hike news updates : यदि आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो इस खबर पर एक बार नजर जरूर दौड़ा लें. जी हां..होली का त्योहार भी बीत चुका है लेकिन कर्मचारियों का इंतजार अभी भी महंगाई भत्ते के लिए जारी है. कैबिनेट में पिछले बुधवार को महंगाई भत्ते पर कोई फैसला नहीं हुआ. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब इसपर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) जल्द फैसला ले सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगले बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकते हैं. जो खबर चल रही है उसके अनुसार 01 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में इसपर सहमति बन चुकी है. लेकिन, कैबिनेट के बाद इसकी घोषणा नहीं की गयी है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अब 15 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद डीए की घोषणा केंद्र की मोदी सरकार कर सकती है.

Dearness allowance अब बढ़कर 42%

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महंगाई भत्ता (Dearness allowance) अब बढ़कर 42% हो गया है. यहां चर्चा कर दें कि CPI-IW के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते में इजाफा होता है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2023 के लिए दिया जाना है. जनवरी से जून तक की अवधि के लिए इसका ऐलान किया जाता है. जनवरी 2023 से ही इसे लागू भी माना जाता है. वर्ममान में 38% की दर से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है. वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई करके नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके बाद मार्च सैलरी से 42% महंगाई भत्ते का भुगतान शुरू हो जाएगा.

पेंशनर्स को भी मिलेगा तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल केंद्रीय कर्मचारी को ही नहीं बल्कि देश के लाखों पेंशनर्स को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने वाले हैं. महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ साथ महंगाई राहत (DR Hike) में भी 4% का इजाफा हुआ है. इसका मतलब हुआ पेंशनर्स को भी 42% की दर से महंगाई राहत का भुगतान केंद्र सरकार की ओर से किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि इसे भी महंगाई भत्ते के साथ ही मंजूरी दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version