DA Hike: दिवाली के पहले सरकारी कर्मचारियों को मिला गिफ्ट, महंगाई भत्ता 4% बढ़ा

DA Hike: दिवाली के पहले मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने कर्मचारियों को गिफ्ट दिया है. सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4% की वृद्धि की गई है.

By Amitabh Kumar | October 28, 2024 1:38 PM
an image

DA Hike: दिवाली के पहले मध्य प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट दिया है. प्रदेश की मोहन सरकार ने डियरनेस अलाउंस (DA) में 4% की बढ़ोतरी की. 1 जनवरी 2024 से बढ़ोतरी मान्य होगी. इस बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50% हो चुका है. सरकारी कर्मचारियों को दिनांक 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50 % की दर से दिया जाएगा. एरियर की बात करें तो इसका भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में 4 समान किश्तों में कर दिया जाएगा.

1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50% की दर से दिया जाएगा: मुख्यमंत्री मोहन यादव

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है. मैं सबको बधाई देता हूं…दीपावली की वजह से उन्हें डबल बधाई…सीएम मोहन यादव ने बताया कि राज्य शासन की ओर से 46% महंगाई भत्ता वित्त विभाग ने स्वीकृत कर लिया है. इसके आधार पर स्वीकृति महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई 2023 से प्रभावशील की गई थी. एरियर राशि का भुगतान कर्मचारियों को किस्तों में किया जाएगा. सभी शासकीय सेवकों को 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50% की दर से दिया जाएगा. अभी अक्टूबर चल रहा है लेकिन सरकार इसे 01 जनवरी से देगी.

Read Also : 7th Pay Commission: असम सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, DA में 3% की बढ़ोतरी

असम के सरकारी कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि

असम सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की है. मंत्रिमंडल ने रविवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी है. बढ़ोतरी इस साल जुलाई से प्रभावी मानी जाएगी. कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि इसके साथ, कुल डीए 53 प्रतिशत हो जाएगा, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर है.

Exit mobile version