केंद्रीय कर्मचारियों का जल्द बढ़ने वाला है महंगाई भत्ता, देखें कितना बढ़ने वाला है आपका पैसा
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. केंद्र सरकार जल्द ही, महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है.
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. केंद्र सरकार जल्द ही, महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है. केंद्र सरकार की अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू डेटा के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनभोगियों का डीए और महंगाई भत्ता तय होता है. वर्तमान में कर्मचारियों और पेशनभोगियों को सरकार के द्वारा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता के रुप में दिया जाता है. नए AICPI-IW डेटा से संकेत मिलता है कि डीए और डीआर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.