Dabur India Share Price: चार प्रतिशत से ज्यादा टूटा डाबर का स्टॉक, Q4 के नतीजों का दिखा असर

Dabur India Share Price: मार्च तिमाही के नतीजे से प्रभावित होकर डाबर के स्टॉक में आज बिकवाली देखने को मिली. इसके कारण कंपनी का स्टॉक 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया. आज कंपनी का स्टॉक 4.47 प्रतिशत यानी 23.75 अंकों की गिरकर 507.25 पर बंद हुआ.

By Madhuresh Narayan | April 4, 2024 5:47 PM

Dabur India Share Price: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी ने बाजार खुलते ही रिकॉर्ड बना लिया. हालांकि, इस तेजी में भी डाबर इंडिया के स्टॉक ने गोता लगा दिया. आज कंपनी का स्टॉक 4.47 प्रतिशत यानी 23.75 अंकों की गिरकर 507.25 पर बंद हुआ. जो कोरोबार के दौरान 2.15 बजे पिछले 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर 502.30 तक टूट गया था. मार्केट में आज स्टॉक की ओपनिंग आज 531 रुपये पर हुई थी. जो थोड़ी देर के लिए 531.95 अंक तक गया. बताया जा रहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी तिमाही यानी जनवरी-मार्च तक में कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ में कमजोरी देखने को मिली है. इस दौरान कंपनी ने मिड-सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज किया है. इसके कारण कंपनी के स्टॉक पर बिकवाली हावी हो गयी.

Dabur india share price

क्या आए कंपनी के नतीजे

डाबर इंडिया के Q4 के नतीजों में कहा गया है कि कंपनी के होम और पर्सनल केयर सेगमेंट के सिंगल डिजिट में बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. साथ ही, कंपनी ने बताया कि मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र, मिस्र और तुर्की में बेहतर संभावनाओं के कारण डबल डिजिट ग्रोथ होने की उम्मीद है. इनपुट कॉस्ट और कॉस्ट-सेविंग पहलों में गिरावट के कारण सकल मार्जिन में विस्तार जारी रहने की संभावना है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 89.71 हजार करोड़ बताया जाता है.

Also Read: शेयर बाजार में आयी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

कैसा है स्टॉक का परफॉर्मेंस

कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को उत्साहजनक रिटर्न नहीं दिया है. पिछले पांच दिनों में कंपनी के स्टॉक ने 2.40 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है. जबकि, एक महीने में 5.14 प्रतिशत और छह महीने में 7.90 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक साल में निवेशकों को करीब 7.44 प्रतिशत यानी 40.80 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. एक साल पहले पांच अप्रैल 2023 को कंपनी शेयर का भाव 548.08 रुपये था. हालांकि, लॉग टर्म यानी पांच सालों में कंपनी ने निवेशकों को 26.70 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पांच अप्रैल 2019 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 400.19 रुपये थी.

Next Article

Exit mobile version