वैश्विक बाजारों की तेजी से दलाल स्ट्रीट में बढ़ी हलचल, ऑल-टाइम हाई पर सेंसेक्स

Dalal Street News: रोजगार और महंगाई के आंकड़ों के साथ जुलाई और सितंबर महीने की ब्याज दरों को तय करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक बुधवार से शुरू हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की जाएगी.

By KumarVishwat Sen | July 31, 2024 4:53 PM

Dalal Street News: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों पर नीतिगत फैसले के इंतजार में वैश्विक बाजारों में तेजी आ गई. इसके असर से भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के दलाल स्ट्रीट (Dalal Street) में हलचल बढ़ गई. वैश्विक शेयर बाजारों (Global Stock Market) के सकारात्मक रुख की वजह से बुधवार 31 जुलाई 2024 को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 285.94 अंक या 0.35% की बढ़त के साथ 81,741.34 अंक के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 93.85 अंक या 0.38% की तेजी के साथ 24,951.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 154.59 अंक या 0.19% की बढ़त के साथ 81,609.90 के खुला था. वहीं, निफ्टी ने भी 38.80 या 0.16% की तेजी के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की थी.

लाभ में रहे सेंसेक्स के 20 शेयर

शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से करीब 20 कंपनियों के शेयर लाभ में रहे, जबकि 10 कंपनियों के शेयरों में नुकसान हुआ. जिन कंपनियों के शेयरों ने मुनाफे की कमाई की, उनमें जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी इंडिया, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, एलएंडटी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर घाटे में रहे.

ये भी पढ़ें: ITR में खर्च का फर्जी दावा किया तो पड़ेगा भारी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी हिदायत

एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त देखी जा रही है. अमेरिका का डाऊ जोंस बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 2,418.16 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.76 फीसदी मजबूत होकर 79.99 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: पुरानी कर व्यवस्था क्यों खत्म करना चाहती है सरकार? असली कारण बता रहे हैं गिरीश आहूजा

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में वैश्विक बाजारों में बढ़त

रोजगार और महंगाई के आंकड़ों के साथ जुलाई और सितंबर महीने की ब्याज दरों को तय करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक बुधवार से शुरू हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की जाएगी. इसका प्रभाव दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है. ब्याज दरों में कटौती की आस में एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: ITR Filing का आज आखिरी दिन, याद है न? फिर मत कहिएगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version