Loading election data...

DATA Leaked : 70 लाख बैंक खातों पर लगेगी सेंध ? जानिए क्या आपका अकाउंट भी हो जाएगा खाली

DATA Leaked : क्या आपका बैंक अकाउंट सुरक्षित है ? दरअसल हम ऐसा इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि 70 लाख ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (Credit Card, Debit Card) का Data ऑनलाइन लीक होने की खबर आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 6:48 AM

क्या आपका बैंक अकाउंट सुरक्षित है ? दरअसल हम ऐसा इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि 70 लाख ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (Credit Card, Debit Card) का Data ऑनलाइन लीक होने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार डेटा को डार्क वेब (Dark web) पर लीक कर दिया गया है जिसने लोगों की चिंता बढा दी है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर रजाहरिया ने इस बात का दावा किया है. उनके मुताबिक लीक डेटा में User name, Phone number से लेकर सालाना कमाई तक की जानकारी उपलब्ध है.

ये जानकारी भी लीक : बताया जा रहा है कि जो Data लीक हुआ है. उसमें email id, पर्सनल जानकारी, सालाना कमाई सहित कई निजी जानकारियां हैं जिसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. Leak डिटेल्स का साइज 2GB का बताया जा रहा है, जिसमें बैंक अकाउंट के प्रकार तक की जानकारी है. साथ में यह भी कि उसमें मोबाइल अलर्ट की सुविधा चल रही है या नहीं.

Also Read: Pranab Mukherjee in memoirs : ‘…तो मोदी 2014 में नहीं आते सत्ता में ? कांग्रेस ने यहां कर दी चूक’

कब तक का लीक हुआ डाटा : बताया जा रहा है कि Dark web पर लीक हुआ डेटा साल 2010 से 2019 तक का है, जिसने लोगों की परेशानी बढा दी है. इस डाटा का इस्तेमाल हैकर्स के द्वारा किया जा सकता है. Hackers लीक पर्सनल डिटेल्स का इस्तेमाल करके कार्ड होल्डर्स को फिशिंग या किसी अन्य तरीके से अपना शिकार बनाने का प्रयास कर सकते हैं.

नंबर नहीं लीक हुए : खबरों की मानें तो इस डेटा में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के नंबर लीक नहीं हो सका है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह डेटा थर्ड-पार्टी सर्विस प्रोवाइडर की ओर से आया हो, जिसे बैंक ने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड बेचने का कॉन्ट्रैक्ट देने का काम किया होगा. बताया जा रहा है कि लीक डेटा में करीब 5 लाख ग्राहकों का PAN भी शामिल है.

लीक डेटा सही है या नहीं : हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि 70 लाख यूजर्स का ये लीक डेटा कितना सही है. या इसमें कुछ और बात भी है. सिक्योरिटी रिसर्चर ने कुछ यूजर्स का डेटा क्रॉस-चेक भी करने का काम किया, जिसमें कुछ जानकारी सटीक निकली है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest Updates : तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें हुईं कैंसिल,यहां देखें लिस्ट, बिहार और बंगाल के यात्रियों पर पड़ेगा असर

रजाहरिया ने कहा: रजाहरिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने इस डेटा/लिंक को Dark web पर सेल कर दिया होगा और बाद में यह सार्वजनिक हो गया. Dark web पर जो डेटा लीक है वह Axis बैंक, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), केलॉग्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मैकेंजी एंड कंपनी के कुछ कर्मचारियों का बताया जा रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version