ePaper

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि, सरकार का बड़ा ऐलान

28 Mar, 2025 4:56 pm
विज्ञापन
Dearness Allowance Hike

Dearness Allowance Hike

Dearness Allowance Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए यह राहतभरी खबर है. इस वृद्धि से कर्मचारियों की आय में बढ़ोतरी होगी और उन्हें महंगाई से निपटने में मदद मिलेगी. सरकार का यह कदम आर्थिक सुधार और कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है.

विज्ञापन

Dearness Allowance Hike: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) में 2% की वृद्धि करने की मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होगा और वे महंगाई के बढ़ते प्रभाव से कुछ हद तक राहत पा सकेंगे.

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का असर

महंगाई भत्ते में यह वृद्धि 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप की गई है, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की कुल आय में वृद्धि होगी. सरकार के इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 65 लाख से ज्यादा पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे.

DA बढ़ोतरी से कितना फायदा होगा?

महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी. उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपये है, तो 2% वृद्धि के साथ उसे 1,000 रुपये अधिक महंगाई भत्ता मिलेगा. इसी तरह, पेंशनर्स को भी इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा.

सरकारी खजाने पर असर

महंगाई भत्ते में इस वृद्धि से सरकारी खजाने पर कई हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा. हालांकि, सरकार ने यह कदम कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनके जीवनयापन की लागत को संतुलित करने के उद्देश्य से उठाया है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता काव्या मारन की संपत्ति, जान जाएगा तो लगाने लगेगा दौड़

पहले भी हुई है बढ़ोतरी

सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है. पिछली बार सितंबर 2024 में DA में 4% की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे इसे 46% कर दिया गया था. अब 2% की और वृद्धि के साथ यह 48% हो गया है.

इसे भी पढ़ें: 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे जीएसटी के केंद्रीय कार्यालय, सोमवार को बैंक

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Dearness Allowance Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि, सरकार का बड़ा ऐलान