सात दिन बाद शेयर बाजारों में मंगल ही मंगल, खुशी में सेंसेक्स ने लगायी 480 अंकों की लंबी छलांग

घरेलू शेयर बाजारों में कोरोना वायरस के कहर से बीते सात दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी था, जो मंगलवार को रुक गया. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स ने 480 अंकों की लंबी छलांग लगाकर खुशी मनायी.

By KumarVishwat Sen | March 3, 2020 5:14 PM

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार सात दिन के गिरावट पर ब्रेक लग गया. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से शेयर बाजारों में सात कारोबारी सत्रों से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा है. इस खुशी में सेंसेक्स 480 अंक की लंबी छलांग लगा गया.

बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 479.68 अंक या 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 38,623.70 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर लाभ में रहे. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 170.55 अंक या 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 11,303.30 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा, टाटा स्टील, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और पावरग्रिड लाभ में रहे. वहीं, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट आयी. रिजर्व बैंक ने दिन में कहा कि वह वैश्विक के अलावा जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से बनी घरेलू स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह वित्तीय बाजारों में सुगमता से कामकाज को सुनिश्चित करने को आवश्यक कदम उठाने को तैयार है. नीति-निर्माताओं की ओर से प्रोत्साहन की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों में भी तेजी रही. चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे. वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नीचे आये. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार दो फीसदी की बढ़त के साथ खुले.

ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.93 फीसदी की बढ़त के साथ 53.42 डॉलर प्रति बैरल पर था. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 40 पैसे टूटकर 73.16 प्रति डॉलर पर चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version