12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Auto Expo: इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा कायम, विनफास्ट और बीवाईडी ने लॉन्च किए नए मॉडल

Delhi Auto Expo: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार पर्यावरण के लिए अनुकूल और आर्थिक विकास में सहायक है. यह ऑटो एक्सपो इस बात का प्रमाण है कि भारत वैश्विक ईवी बाजार में एक मजबूत स्थान बना रहा है.

Delhi Auto Expo: दिल्ली में चल रहे ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) शो का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं. नए मॉडल्स और तकनीकों के साथ, यह शो पर्यावरण अनुकूल भविष्य की झलक पेश कर रहा है.

नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च और घोषणाएं

विनफास्ट (VinFast)

  • वियतनामी कंपनी विनफास्ट ने VF 7 और VF 6 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की.
  • भारत में उत्पादन के लिए तमिलनाडु में $500 मिलियन का प्लांट स्थापित किया जा रहा है.
  • ये मॉडल 2025 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में आएंगे.

बीवाईडी (BYD)

  • बीवाईडी ने सीलॉयन 7, सीलॉयन 6, और सुपर प्लग-इन हाइब्रिड ईवी पेश की.
  • जनवरी 2025 तक भारत में डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा.

वेव मोबिलिटी

  • सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक मिनी-कार एवा पेश की गई.
  • शुरुआती कीमत: 3.25 लाख रुपये
  • वाणिज्यिक उत्पादन 2024 के मध्य तक शुरू होगा.

वाणिज्यिक वाहन खंड

जेबीएम इलेक्ट्रिक (JBM Electric)

  • चार नई इलेक्ट्रिक बसें लक्जरी कोच गैलेक्सी, इंटरसिटी बस एक्सप्रेस, और लो फ्लोर ई-मेडीलाइफ लॉन्च की गईं.
  • कंपनी ने R&D में 3-4% निवेश बढ़ाने की घोषणा की.

ईकेए मोबिलिटी (EKA Mobility)

  • एक इलेक्ट्रिक ट्रक और छह-सीटर पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन पेश किए.

इसे भी पढ़ें: आयकर की धारा 192 को जानें, वर्ना हो जाएगा बड़ा नुकसान

एसएमएल इसुजु और इसुजु मोटर्स

  • एसएमएल इसुजु ने हिरोई.ईवी प्लेटफॉर्म के साथ ईवी बाजार में कदम रखा.
  • इसुजु मोटर्स ने D-Max BEV कॉन्सेप्ट पेश किया.

इसे भी पढ़ें: EPFO: ईपीएफओ के सदस्यों को बड़ी राहत, अब खुद ही कर सकेंगे पर्सनल जानकारी में सुधार

अन्य हाइलाइट्स

  • हुंडई मोटर कंपनी ने टीवीएस मोटर के साथ साझेदारी की संभावनाओं पर विचार
  • न्यूमेरोस मोटर्स ने 1.09 लाख रुपये कीमत का इलेक्ट्रिक स्कूटर डिप्लोस मैक्स लॉन्च किया.
  • गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए.

इसे भी पढ़ें: मल्टीकैप, ईएलएसएस और ब्लूचिप स्कीम दे रही हैं शानदार रिटर्न, जानें कहां करें निवेश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें