20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Train: माता वैष्णो के भक्तों के लिए बड़ी खबर, अब वंदे भारत से तय करें दिल्ली से कटरा तक की यात्रा

Vande Bharat Train: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कटरा से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 30 दिसंबर 2023 से होगी. नई वंदे भारत ट्रेन का पड़ाव उधमपुर और कठुआ में भी किया जाएगा.

New Delhi-Vaishno Devi Vande Bharat Train: कटरा से राजधानी दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है जिसके संबंध में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि उधमपुर और कठुआ के लिए राहत भरी खबर…2019 में कटरा और दिल्ली से पहली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद से ही कठुआ और उधमपुर में भी इसके ठहराव की लगातार मांग की जा रही थी. हमारे अनुरोध का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैंक्स…30 दिसंबर से कटरा से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली नई वंदे भारत का स्टॉपेज उधमपुर और कठुआ में भी होगा. आगे उन्होंने कहा कि यह न केवल एक बड़ी राहत देगा बल्कि यात्रा में आसानी के साथ-साथ कारोबार में भी इससे सहूलियत मिलेगी.

यहां चर्चा कर दें कि माता वैष्णो के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए पहले ही अच्छी खबर आ चुकी थी. मोदी सरकार ने अब उन्हें दोहरी खुशी दी है. दरअसल, भक्तों को दिल्ली से कटरा जाने में पहले के मुकाबले कम समय लग रहा था. करीबन 12 घंटे का समय वंदे भारत शुरू होने के पहले इन्हें लगता था, लेकिन इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के शुरू होने के बाद भक्तों को 8 घंटे ही लग रहे हैं. साल 2019 में शुरू हुई इस ट्रेन की स्पीड ही इसकी खासियत है.

2019 में शुरू हुई थी ये ट्रेन

यदि आपको याद हो तो तीन अक्टूबर 2019 को गृहमंत्री अमित शाह ने इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली से कटरा के लिए रवाना किया था. वंदे भारत ट्रेन नई दिल्‍ली से कटरा के बीच 655 किलोमीटर की दूरी मात्र 8 घंटे में तय करती है…जबकि, अन्य ट्रेन से यही सफर तय करने में 10 से 13 घंटे तक का समय लग जाता है. नई दिल्‍ली-माता वैष्‍णो देवी वंदे भारत एक्‍सप्रेस सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलती है.

Also Read: Train News: वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का बनारस में अस्थायी ठहराव, 31 दिसंबर तक दो मिनट रुकेगी

पीएम मोदी 30 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

इस बीच खबर है कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधा दर्जन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं. ये वंदे भारत ट्रेनें अयोध्या-दिल्ली, वैष्णवो देवी-दिल्ली सहित देश के विभिन्न शहरों के बीच पटरी पर दौड़ेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी जिन वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी उनमें अयोध्या-आनंद विहार, नई दिल्ली-वैष्णवो देवी, अमृतसर-नई दिल्ली, जालना-मुंबई, कोयंमबटूर-बेंगलुरु शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें