DGCA ने स्पाइसजेट पर लगाया 10 लाख का जुर्माना, खराब सिम्युलेटर पर पायलटों को प्रशिक्षण देने का मामला

DGCA Fine on Spicejet: स्पाइसजेट पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. डीजीसीए ने पिछले महीने स्पाइसजेट के 90 पायलट को ठीक से प्रशिक्षित नहीं होने के कारण मैक्स विमान के संचालन से रोक दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 9:49 PM

DGCA Fine on Spicejet: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विमानन कंपनी स्पाइसजेट पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. स्पाइसजेट पर यह जुर्माना अपने बोइंग-737 मैक्स विमान के पायलट को दोषपूर्ण सिम्युलेटर पर प्रशिक्षण देने के लिए लगाया है. बताया गया है कि इससे उड़ान सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

विमानन कंपनी को जारी किया गया था कारण बताओ नोटिस

सूत्रों की ओर से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, डीजीसीए ने पिछले महीने स्पाइसजेट के 90 पायलट को ठीक से प्रशिक्षित नहीं होने के कारण मैक्स विमान के संचालन से रोक दिया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा को सूत्रों ने बताया कि इन पायलट को प्रतिबंधित करने के बाद नियामक ने विमानन कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

इस कारण लगाई गई थी पाबंदी

वहीं, एक सूत्र ने बताया कि विमानन कंपनी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से उड़ान सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और इसलिए पाबंदी लगाई गई थी. सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए ने स्पाइसजेट पर अपने मैक्स विमान के पायलट को प्रशिक्षित करने के लिए एक दोषपूर्ण सिम्युलेटर का उपयोग करने के लिए 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

Also Read: UPI App के जरिए कर सकेंगे ATM कैश विड्रॉल! यहां जानें आसान प्रोसेस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version