15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2020: धनतेरस में ऑफरों की भरमार, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान सोना-चांदी और गाड़ियों पर विशेष ऑफर

Dhanteras 2020: कोरोना महामारी के इस दौर में अब कारोबारी गतिविधियों में तेजी आ चुकी है. साल के सबसे बड़े त्योहारी सीजन में जबर्दस्त बिक्री का अनुमान है.

Dhanteras 2020: कोरोना महामारी के इस दौर में अब कारोबारी गतिविधियों में तेजी आ चुकी है. साल के सबसे बड़े त्योहारी सीजन में जबर्दस्त बिक्री का अनुमान है. पिछले दिनों जिस तरह लोगों ने दशहरा के समय जम कर खरीदारी की है उससे कारोबारियों में उत्साह है. इसके साथ-साथ कंपनियों में भी दीपावली की खरीदारी को लेकर तैयारी कर रखी है. धनतेरस के अवसर पर देश में सबसे अधिक खरीदारी की जाती है. इसको देखते हुए बाजार में दुकानें पूरी तरह सज चुकी हैं.

पूरे देश के बाजारों में स्टेनलेस स्टील, एल्मुनियम, पीतल व तांबे के आकर्षक डिजाइन वाले बर्तनों से पट चुके हैं. धनतेरस पर सोना-चांदी के साथ-साथ धातु के बर्तन खरीदने को शुभ माना जाता है. इसके अलावा लोग इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों और गाड़ियों की भी खरीदारी की जाती है. वाहन कंपनियां भी नये मॉडल लॉन्च चुकी हैं. बाजारों में नये उत्पाद भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

गोल्ड, डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर छूट, कैशबैक भी : साल के सबसे बड़े त्योहारी सीजन में धनतेरस के मौके पर सोना और चांदी की बिक्री बढ़ जाती है. ऐसे में कई ज्वेलरी ब्रांड्स ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दे रहे हैं. इसलिए इन ऑफर्स में डिस्काउंट से लेकर फ्री चांदी पाने तक का मौका शामिल है. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने हाल ही में ‘वन नेशन वन गोल्ड रेट’ पहल लॉन्च की है.

इस पहल के तहत कंपनी 100 फीसदी बीआइएस हॉलमार्क वाला सोना भारत के हर राज्य में एक ही कीमत पर बेच रही है. कई कंपनियां ग्राहकों को डिस्काउंट, गिफ्ट में चांदी व कैशबैक का ऑफर भी दे रही है. तनिष्क भी डायमंड ज्वेलरी और सोने के आभूषण पर मेंकिंग चार्ज में छूट ऑफर कर रही है.

गाड़ी खरीदने के लिए बैंक दे रहे आकर्षक लोन : धनतेरस के मौके पर कार की खरीदारी को आसान बनाने के लिए कई पब्लिक सेक्टर बैंकों ने अपने दरवाजे खोल दिये हैं. कम से कम दस पब्लिक सेक्टर बैंकों ने अपने कार लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है और ग्राहकों के सामने सबसे सस्ते कार लोन पेश किया है.

इसके अलावा कई बैंक कार लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं ले रहे हैं. कोरोना के कारण सार्वजनिक परिवहन पर लोग नहीं जाना चाहते और इसलिए वे अपना खुद की गाड़ी रखना चाहते हैं. इसलिए लगातार गाड़ियों की बिक्री में जबर्दस्त तेजी आयी है.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें