Dhanteras 2021 : रौनक लौटी, बाजार में उड़े 75 करोड़ रुपये, 15 टन सोने की बिक्री हुई

धनतेरस पर देशभर में लगभग 75,000 करोड़ रुपये की अनुमानित बिक्री हुई. करीब 15 टन सोने के आभूषणों की बिक्री हुई, यह और अधिक भी हो सकती है. देश में धनतेरस पर अमूमन 20 से 30 टन सोना बिकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 11:06 PM

आज धनतेरस के मौके पर बाजारों में दीपावली से पहले जमकर खरीदारी हुई जिसकी वजह से बाजारों रौनक लौटी. सोने और चांदी की बिक्री ने कोरोना वायरस से पहले के बाजार की याद दिलाई और रिकाॅर्ड बिक्री हुई.

देश में आज कोरोना संक्रमण के नये मामले दस हजार से भी कम आये जिसकी वजह से बीमारी को लेकर लोगों की चिंता और डर घटी है और वे त्योहारों को लेकर उत्सुक हैं. धनतेरस के मौके पर सोने के गहनों के गहनों की बिक्री में तेजी नजर आयी खासकर सोने के हल्के गहने ज्यादा बिके.

पीटीआई न्यूज के अनुसार कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि धनतेरस के मौके पर आभूषण उद्योग कोविड महामारी की वजह से आयी मंदी से उबरा है. धनतेरस पर देशभर में लगभग 75,000 करोड़ रुपये की अनुमानित बिक्री हुई. करीब 15 टन सोने के आभूषणों की बिक्री हुई, यह और अधिक भी हो सकती है. देश में धनतेरस पर अमूमन 20 से 30 टन सोना बिकता है.

Also Read: Election Results 2021 : जेपी नड्डा ने जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दी बधाई, कहा-समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध

धनतेरस के मौके पर देश में सोने और चांदी की खरीदी करने की परंपरा है. कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों तक की खरीदारी के लिए यह सबसे शुभ दिन माना जाता है. सोने की कीमत आज दिल्ली में 46,000-47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version