10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2021: शुभ है परंपरागत धातुओं के बर्तनों की खरीदारी, छठ पर्व को भी ध्यान में रख कर हो रही मार्केटिंग

धनतरेस को लेकर धनबाद का बर्तन बाजार पट गया है. बर्तनों की खरीदारी धनतेरस में शुभ मानी जाती है. 2 नवंबर को धनतेरस है. बाजार में धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. पीतल, तांबा, कांसा समेत स्टील बर्तन की डिमांड तेज हो रही है.

Dhanteras 2021 (सत्या राज, धनबाद) : धनतेरस में बर्तन शुभ माना जाता है. इसको लेकर बाजार सज गया है. पीतल, तांबा व कांसा के साथ स्टील के बर्तन बाजार में उपलब्ध है. धनतेरस के दिन बाजार में काफी भीड़ होती है. इस वजह से मनपसंद की खरीदारी नहीं हो पाती है. जिन्हें भीड़ पसंद नहीं है वो या तो पहले से खरीदारी कर रहे हैं या बुकिंग कर ले रहे हैं.

जो लोग पहले से बर्तन खरीद रहे हैं, वो धनतेरस के दिन छोटा-मोटा कोई बर्तन खरीद कर सिर्फ रस्म अदायगी करते हैं. धनतेरस में छठ महापर्व को ध्यान में रखकर पीतल की कढ़ाई, हांडी, बाल्टी व गमला की खरीदारी हो रही है. स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से तांबा का जग, गिलास, लोटा आदि की मांग की जा रही है. कांसा के बर्तनों में एक नंबर फूल और कांसा बर्तन में थाली व कटोरी मिल रही है. फूलहा कांसा बर्तन में लोटा, गिलास, कटोरी, चम्मच आदि की खरीदारी की जा रही है.

बर्तनों की कीमत

– पीतल के बर्तन व ज्वाइंट पीतल हांडी 800 रुपये किलोग्राम बिक रहा है
– बिना ज्वाइंट पीतल हांडी 900 रुपये किलोग्राम
– भारी तला कढ़ाई 700 रुपये किलोग्राम
– भारी तला कढ़ाई 750 रुपये प्रति किलोग्राम

Also Read: Dhanteras 2021: कार के बाद अब धनबाद के लोग दोपहिया वाहन को भी तरसेंगे, 150cc की बाइक आउट ऑफ स्टॉक
धातुओं के बर्तन का दौर फिर लौटा

स्टील के बर्तनों में ड्राम व बाल्टी के साथ चम्मच से लेकर थाली तक से बाजार सज गया है. बर्तन कारोबारी बताते हैं कि एक समय में क्रॉकरी और कचकड़ा के बर्तन ट्रेंड में थे. अब धातुओं के बर्तन का दौर फिर से लौटने लगा है.

बर्तनों की कीमत

– स्टील ड्राम व बाल्ट 250 किलोग्राम
– टोपिया या गमला 400 से 600 रुपये प्रति किलोग्राम
– थाली 100 से 200 रुपये प्रति पीस
– कटोरी 30 से 60 रुपये प्रति पीस
– गिलास 30 से 70 रुपये प्रति पीस

पूजा के अन्य बर्तनों की कीमत

– तांबा का जग 500 से 800 रुपये प्रति पीस
– तांबा को बाेतल 400 से 500 रुपये प्रति पीस
– तांबा का लोटा 400- 500 रुपये प्रति पीस
– तांबा का गिलास 150-200 रुपये प्रति पीस
– कांसा एक नंबर फूल 1500 रुपये किलोग्राम
– फूलाहा कांसा बर्तन 850 रुपये किलोग्राम

Also Read: धनतेरस बाजार में ग्राहक तो हैं, लेकिन धनबाद के शोरूम में गाड़ियां हैं आउट ऑफ स्टॉक, 3 महीने की है लंबी वेटिंग
तांबा के बर्तन के फायदे

तांबा के बर्तन के नियमित उपयोग के कई फायदे हैं. इससे पाचन तंत्र ठीक रहता है. इससे गैस, पेट, दर्द, कब्ज की शिकायत दूर होती है. तांबे में एंटी एजिंग गुण पाये जाते हैं. तांबे के बर्तन में रखे पानी पीने से त्वचा संबंधी समस्या दूर होने के साथ चेहरे पर चमक आती है.

पीतल के बर्तन के फायदे

पीतल के बर्तन में खाना बनाने के कई लाभ है. पीतल के बर्तन में पका भोजन खाने से कफ व वायुदोष से बचा जा सकता है. इसमें खाना बनाने से मात्र 7 प्रतिशित पोषक तत्व नष्ट होते हैं.

कांसा के बर्तन के फायदे

कांसा के बर्तन में भोजन करने से आरोग्य मिलता है. साथ ही त्वचा संबंधी रोगों का निदान होता है. रक्त दूषित नहीं होता है. कांसे के बर्तन कीटाणुओं को मारते हैं. पूजा पाठ में कांसे के पात्रों का उपयोग किया जाता है.

Also Read: Dhanteras Date: दो नवंबर को धनतेरस, शाम छह से 7.57 तक है पूजा का मुहूर्त, आठ से शुरू होगा छठ महापर्व
स्क्रैप में बिक जाते हैं धातु के बर्तन

बर्तन कारोबारी बताते हैं कि पीतल, तांबा, कांसा के पुराने बर्तन स्क्रैप में बिक जाते हैं. पीतल के बर्तन 400 रुपये किलोग्राम और 900 रुपये किलोग्राम कांसा बिक रहे हैं. पीतल व तांबा के बर्तन की सफाई भी की जाती है. पीतांबरी से घर में भी पीतल के बर्तन साफ किये जा सकते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें