धनतेरस पर शुभ मुहूर्त देखकर खरीदें सोना, माता लक्ष्मी की बरसती रहेगी कृपा

Dhanteras 2024: पंडित दिग्विजय पांडेय आगे कहते हैं कि धनतेरस पर सोना खरीदने का भी विशेष महत्व है. कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर 2024 मंगलवार को मनाया जाएगा.

By KumarVishwat Sen | October 21, 2024 9:58 AM
an image

Dhanteras 2024: दिवाली का त्योहार नजदीक आ गया है. ज्योतिषाचार्य पंडित दिग्विजय पांडेय के अनुसार, इस साल दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. दिवाली के मौके पर सोना-चांदी, सोना-चांदी के गहना, सोने-चांदी का सिक्का, बर्तन, जमीन-जायदाद और गाड़ी खरीदना शुभ माना जाता है. खासकर सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है. खासकर, दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाने वाले धनतेरस के दिन सोना खरीदना और भी शुभ माना जाता है. इस साल धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है? इस शुभ महूर्त पर सोना खरीदने पर लक्ष्मी माता तिजोरी भर देती हैं. आइए, प्रमुख ज्योतिषाचार्य पंडित दिग्विजय पांडेय से जानते हैं कि इस साल के धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है.

धनतेरस पर त्रयोदशी तिथि मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पंडित दिग्विजय पांडेय के अनुसार कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर 2024 मंगलवार को मनाया जाएगा. धनतेरस 29 अक्टूबर त्रयोदशी तिथि का शुभ मुहूर्त सुबह 10:31 बजे से शुरू होगा और 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 बजे समाप्त होगी. इस दिन पूजा के लिए सबसे शुभ समय शाम 6:31 बजे से रात 8:13 बजे तक का है. प्रदोष काल शाम 5:38 बजे से रात 8:13 बजे तक रहेगा, जबकि वृषभ काल का समय शाम 6:13 बजे से रात 8:27 बजे तक है.

धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

पंडित दिग्विजय पांडेय आगे कहते हैं कि धनतेरस पर सोना खरीदने का भी विशेष महत्व है. इस साल धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 बजे से अगले दिन 30 अक्टूबर को सुबह 6:32 बजे तक रहेगा. इसका मतलब है कि इस बार सोना खरीदने के लिए आपके पास 20 घंटे 1 मिनट का समय रहेगा. इस दौरान सोना, चांदी या अन्य कीमती सामान खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा. उन्होंने कहा कि धनतेरस के दिन तीन शुभ मुहूर्त है. इसमें जातक सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन, जमीन जायदाद और गाड़ी इत्यादि खरीद कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: गंगा के डेल्टा से उठा तूफान, सुंदरबन की सुंदरिनी को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

धनतेरस पर बन रहा त्रिपुष्कार योग

पंडित दिग्विजय पांडेय ने कहा कि इस साल के धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग बन रहा है. यह त्रिपुष्कार योजना 29 अक्टूबर को सुबह 6:31 बजे से 10:31 बजे तक रहेगा. त्रिपुष्कर योग में शुभ कार्य करने पर तीन गुना फल मिलता है. इसलिए इस योग को विशेष लाभकारी माना जाता है. इसके अलावा धनतेरस पर सुबह 7:48 बजे तक इंद्र योग रहेगा, जो सभी कामों को सफल बनाता है. इसके बाद वैधृति योग शुरू होगा, जो कुछ कठिनाइयां पैदा कर सकता है. इस दिन शाम 6:34 बजे तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा, उसके बाद हस्त नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, जो शुभ माना जाता है.

इसे भी पढ़ें: एसआईपी में 555 के फॉर्मूले पर लगाएंगे पैसा, तो रिटायरमेंट से पहले 5 करोड़ FIRE

Exit mobile version